एम्पेरे इलेक्ट्रिक ने तिरुपत्ति श्रीनिवासन को सीटीओ, निनिर्माण प्रमुख नियुक्त किया

By भाषा | Published: December 7, 2020 06:23 PM2020-12-07T18:23:48+5:302020-12-07T18:23:48+5:30

Ampere Electric appointed Tirupatti Srinivasan as CTO, Construction Chief | एम्पेरे इलेक्ट्रिक ने तिरुपत्ति श्रीनिवासन को सीटीओ, निनिर्माण प्रमुख नियुक्त किया

एम्पेरे इलेक्ट्रिक ने तिरुपत्ति श्रीनिवासन को सीटीओ, निनिर्माण प्रमुख नियुक्त किया

मुंबई, सात दिसंबर ग्रीव्स कॉटन की इलेक्ट्रिक मोबिलिटी भुजा एम्पेरे इलेक्ट्रिक ने सोमवार को कहा कि उसने तिरुपत्ति श्रीनिवासन को अपना मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी (सीटीओ) और विनिर्माण प्रमुख नियुक्त किया है।

एम्पेरे इलेक्ट्रिक ने एक विज्ञप्ति में कहा, नये पद पर श्रीनिवासन की नियुक्ति तत्काल प्रभाव से प्रभावी है।

एम्पेरे में नियुक्त होने से पहले, वह बेंगलुरु स्थित इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता एथर एनर्जी के साथ काम कर रहे थे।

एम्पेरे इलेक्ट्रिक ग्रुप के सीईओ और प्रबंध निदेशक नागेश बसावनहल्ली ने कहा, ‘‘हम हमारे साथ निदेशक मंडल में तिरुपत्ति श्रीनिवासन के आने से खुश हैं। वह प्रौद्योगिकी क्षेत्र के वर्षो के अनुभव साथ लायेंगे जो हमें अंतिम छोर के मोबिलिटी खंड में भारत को सशक्त बनाने की हमारी यात्रा में काफी लाभ पहुंचायेगा और व्यवसाय को विकास के अगले स्तर की ओर ले जाएगा।’’

ओहयो विश्वविद्यालय से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में एमएस और आईआईटी-मद्रास से बी.टेक, श्रीनिवासन की विशेषज्ञता प्रौद्योगिकी और संगठनात्मक रणनीति, उत्पाद विकास और विनिर्माण कार्यों में है, जो व्यवसायों में दक्षता को सक्षम बनाने में सहायक होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ampere Electric appointed Tirupatti Srinivasan as CTO, Construction Chief

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे