मारिजुआना की बिक्री के लिए उसके मंच के इस्तेमाल की जांच कर रही है अमेजन

By भाषा | Updated: November 15, 2021 22:07 IST2021-11-15T22:07:31+5:302021-11-15T22:07:31+5:30

Amazon is investigating the use of its platform to sell marijuana | मारिजुआना की बिक्री के लिए उसके मंच के इस्तेमाल की जांच कर रही है अमेजन

मारिजुआना की बिक्री के लिए उसके मंच के इस्तेमाल की जांच कर रही है अमेजन

नयी दिल्ली, 15 नवंबर ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन इंडिया ने सोमवार को कहा कि वह इस समय एक ऐसे मुद्दे की जांच कर रही है जिसमें कथित तौर पर उसके मंच का इस्तेमाल मारिजुआना की बिक्री के लिए किया गया था।

एक अधिकारी के अनुसार, शनिवार को मध्य प्रदेश में भिंड पुलिस ने एक ऑनलाइन मारिजुआना बिक्री रैकेट का भंडाफोड़ किया। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया और 20 किलोग्राम प्रतिबंधित पदार्थ जब्त किया गया।

अधिकारी के अनुसार, आरोपी एक प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनी के माध्यम से रैकेट चला रहे थे, जिसे अर्जित लाभ का दो-तिहाई हिस्सा मिलता था।

अधिकारी ने कहा कि यह देखने के लिए साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं कि क्या इस तरह के नशीले पदार्थों के लेनदेन को मंच प्रदान करने के लिए उस पर मुकदमा चलाया जा सकता है।

अमेजन के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘इस मुद्दे के बारे में हमें सूचित किया गया है और हम इसकी जांच कर रहे हैं। हम इस मुद्दे को जल्द से जल्द हल करने के लिए जांच अधिकारियों और कानून प्रवर्तन एजेंसियों को आवश्यक पूर्ण सहयोग और समर्थन का आश्वासन देते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Amazon is investigating the use of its platform to sell marijuana

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे