एयर इंडिया की बिक्री से अक्टूबर में सौदों को मिली 24 प्रतिशत की उड़ान

By भाषा | Updated: November 15, 2021 20:02 IST2021-11-15T20:02:23+5:302021-11-15T20:02:23+5:30

Air India sales fetch 24 per cent flying deals in October | एयर इंडिया की बिक्री से अक्टूबर में सौदों को मिली 24 प्रतिशत की उड़ान

एयर इंडिया की बिक्री से अक्टूबर में सौदों को मिली 24 प्रतिशत की उड़ान

मुंबई, 15 नवंबर टाटा समूह के हाथों एयर इंडिया की बिक्री से गत अक्टूबर में कुल कारोबारी सौदे (डील) पिछले साल के समान महीने की तुलना में 24 प्रतिशत बढ़कर 9.2 अरब डॉलर पर पहुंच गए। उद्योग की एक रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है।

इस तरह के सौदों पर निगाह रखने वाली फर्म ग्रांट थॉर्नटन की सोमवार को जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, अक्टूबर में मूल्य और मात्रा दोनों के हिसाब से सौदों में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है।

इस दौरान कुल 9.2 अरब डॉलर के 221 सौदे हुए। मूल्य के हिसाब से यह 24 प्रतिशत की वृद्धि है। वहीं संख्या के हिसाब से ऐसे सौदे दोगुना हो गए।

आंकड़ों के अनुसार, अक्टूबर में 3.3 अरब डॉलर के 61 विलय एवं अधिग्रहण सौदे हुए। इसमें 2.4 अरब डॉलर का सौदा टाटा द्वारा सरकार से एयर इंडिया के अधिग्रहण का है।

इसके अलावा माह के दौरान 5.9 अरब डॉलर के 160 निजी इक्विटी सौदे हुए। यह एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 62 प्रतिशत अधिक है।

कुल 61 सौदों के साथ अकटूबर 2021 में विलय एवं अधिग्रहण का आंकड़ा 2015 के बाद सबसे अधिक रहा है। संख्या के हिसाब से विलय एवं अधिग्रहण सौदों में 62 प्रतिशत और मूल्य के हिसाब से 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

इस माह के दौरान कॉइंसस्विचकुबेर, बीमा ब्रोकर एको जनरल इंश्योरेंस, फिनटेक फासूंस, खाद्य प्रौद्योगिकी क्षेत्र की लिशियस तथा शिक्षा प्रौद्योगिकी क्षेत्र की वेदांतू यूनिकॉर्न (एक अरब डॉलर मूल्यांकन) के क्लब में शामिल हो गईं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Air India sales fetch 24 per cent flying deals in October

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे