इंदौर-शारजहां मार्ग पर 27 मार्च से शुरू होगी एयर इंडिया एक्सप्रेस उड़ानों का परिचालन
By भाषा | Updated: December 24, 2021 19:30 IST2021-12-24T19:30:51+5:302021-12-24T19:30:51+5:30

इंदौर-शारजहां मार्ग पर 27 मार्च से शुरू होगी एयर इंडिया एक्सप्रेस उड़ानों का परिचालन
नयी दिल्ली, 24 दिसंबर नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को कहा कि अगले वर्ष 27 मार्च से एयर इंडिया एक्सप्रेस इंदौर-शारजहां मार्ग पर उड़ानों का परिचालन शुरू करेगी।
गत आठ अक्टूबर को केंद्र ने घोषणा की थी कि टाटा सन्स की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी टैलेस प्राइवेट लि. ने एयर इंडिया और इसकी अनुषंगी एयर इंडिया एक्सप्रेस के अधिग्रहण की बोली जीत ली है।
ऐसा अनुमान है कि 2022 की पहली छमाही में एयर इंडिया पूरी तरह से टैलेस को सौंप दी जाएगी।
सिंधिया ने ट्वीट किया, ‘‘मध्य प्रदेश को विश्व से जोड़ने के सपने को पूरा करने की दिशा में हमने आज एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है।’’
उन्होंने कहा कि इंदौर-शारजहां के बीच एयर इंडिया एक्सप्रेस की नई उड़ान 27 मार्च 2022 से शुरू होगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।