एनएसई के बाद बीएसई ने कार्वी स्टॉक ब्रोकिंग को चूककर्ता घोषित किया, सदस्यता से निलंबित किया

By भाषा | Updated: November 25, 2020 17:17 IST2020-11-25T17:17:14+5:302020-11-25T17:17:14+5:30

After NSE, BSE announces Karvy Stock Broking as defaulter, suspended from membership | एनएसई के बाद बीएसई ने कार्वी स्टॉक ब्रोकिंग को चूककर्ता घोषित किया, सदस्यता से निलंबित किया

एनएसई के बाद बीएसई ने कार्वी स्टॉक ब्रोकिंग को चूककर्ता घोषित किया, सदस्यता से निलंबित किया

नयी दिल्ली, 25 नवंबर प्रमुख शेयर एक्सचेंज बीएसई ने भी कार्वी स्टॉक ब्रोकिंग को चूककर्ता (डिफॉल्टर) घोषित किया है और इस ब्रोकरेज हाउस को अपनी सदस्यता से निष्कासित कर दिया है। इससे पूर्व समान कार्रवाई नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के द्वारा की गई थी।

बीएसई ने मंगलवार को एक परिपत्र में कहा, इस ब्रोकरेज फर्म के खिलाफ बकाए को लेकर कोई भी निवेशक नोटिस के जारी होने की तारीख से 22 फरवरी 2021 तक की 90 दिन की अवधि के भीतर एक्सचेंज के पास अपने दावे दर्ज करा सकता है ।

बीएसई ने कहा, ‘‘एक्सचेंज ने एक्सचेंज के कॉरपोरेट ट्रेडिंग मेंबर कार्वी स्टॉक ब्रोकिंग लिमिटेड को डिफॉल्टर घोषित किया है ... साथ ही इस कारोबारी सदस्य को 24 नवंबर से निष्कासित कर दिया है।’’

एनएसई ने भी इस ब्रोकरेज हाउस को डिफॉल्टर घोषित किया है और 23 नवंबर से इसे अपनी सदस्यता से निष्कासित कर दिया है।

कार्वी ने अपने ग्राहकों द्वारा दिए गए ‘पावर ऑफ अटॉर्नी’ का दुरुपयोग करके अनधिकृत रूप से अपने डिमैट खातों में ग्राहकों की प्रतिभूतियों को स्थानांतरित कर लिया था।

भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड (सेबी) ने गत वर्ष नवंबर में कार्वी को नए ग्राहक बनाने से रोक दिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: After NSE, BSE announces Karvy Stock Broking as defaulter, suspended from membership

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे