सोने में 252 रुपये और चांदी में 933 रुपये की गिरावट

By भाषा | Updated: December 23, 2020 17:31 IST2020-12-23T17:31:19+5:302020-12-23T17:31:19+5:30

252 rupees in gold and 933 rupees in silver | सोने में 252 रुपये और चांदी में 933 रुपये की गिरावट

सोने में 252 रुपये और चांदी में 933 रुपये की गिरावट

नयी दिल्ली, 23 दिसंबर स्थानीय सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 252 रुपये गिरकर 49,506 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया।

इससे पहले मंगलवार को सोने का भाव 49,758 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था।

चांदी का भाव भी 933 रुपये गिरकर 66,493 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। इससे पिछले दिन यह 67,426 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ के साथ 1,868 डालर और चांदी 25.53 डालर प्रति ट्राय औंस पर बोले गये।

मोतिलाल ओसवाल फाइनेंसिय सविर्सिज के उपाध्यक्ष जिंस (शोध) नवनीत दमानी ने कहा, ‘‘अमेरिकी उपभोक्ता एवं आवास खंड के कमजोर आंकड़ों कांग्रेस ने आर्थिक सुधार की दिशा में प्रोत्साहन दिये जाने की ताजा उम्मीद से अंतराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में तेजी रही।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 252 rupees in gold and 933 rupees in silver

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे