RTI में आरबीआई का खुलासा, मोदी सरकार के 4 साल में हुए 90,000 करोड़ से ज्यादा के बैंक घोटाले

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: May 3, 2018 01:42 AM2018-05-03T01:42:15+5:302018-05-03T01:42:15+5:30

मोदी सरकार के 4 साल के कार्यकाल में देश के बैंकों से घोटाले की जानकारी आरबीआई के द्वारा दी गई है।

23000 bank fraud cases involving ₹1 lakh crore in 5 years rbi | RTI में आरबीआई का खुलासा, मोदी सरकार के 4 साल में हुए 90,000 करोड़ से ज्यादा के बैंक घोटाले

RTI में आरबीआई का खुलासा, मोदी सरकार के 4 साल में हुए 90,000 करोड़ से ज्यादा के बैंक घोटाले

नई दिल्ली, 3 मई:  मोदी सरकार के 4 साल के कार्यकाल में देश के बैंकों से घोटाले की जानकारी आरबीआई के द्वारा दी गई है। आरबीआई के मुताहिक 4 सालों नें 90,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का घोटाला हुआ है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार इस दौरान करीब 23 हजार बैंक फ्रॉड के मामले सामने आए हैं। दूसरी तरफ बैंकों का एनपीए भी तेजी से बढ़ रहा है। 

31 दिसबंर 2017 तक सभी बैंकों का एनपीए बढ़कर 8,40,958 करोड़ रुपए हो चुका था। इस बात की जानकारी सूचना के अधिकार के तहत आरबीआई के द्वारा दी गई है। जिसमें सामने आया है कि मोदी सरकार के 4 साल के दौरान देश के बैंकों से 90,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के घोटाले हुए हैं। इस दौरान देश के विभिन्न बैंकों से 19000 से ज्यादा घोटाले हुए।

आरबीआई के मुताबिक वित्‍त वर्ष 2017-18 में बैंक फ्रॉड की 5152 घटनाएं रिपोर्ट हुई हैं, जबकि वित्‍त वर्ष 2016-17 में ऐसी 5000 घटनाएं रिपोर्ट हुई थीं। वित्‍त वर्ष 2017-18 के हुई घटनाओं में कुल मिलाकर 28,459 करोड़ रुपए के फ्रॉड हुए हैं, जबकि वित्‍त वर्ष 2016-17 में इन घटनाओं में 23933 करोड़ रुपए के फ्रॉड हुए थे। 

 वहीं,  2013 से लेकर 1 मार्च 2018 तक कुल मिलाकर 23866 फ्रॉड के मामले सामने आए। इन मामलों में 1,00,718 करोड़ रुपए का फ्रॉड सामने आया। साल 2015-16 के दौरान 4693 मामलों में 18,698 करोड़ रुपए और 2014-15 के दौरान 4,639 मामलों में 19,455 करोड़ रुपए का फ्रॉड हुआ है।  2013-14 के दौरान 4,306 मामलों में 10,170 करोड़ रुपए का फ्रॉड हुआ था। 

आरबीआई ने कहा है कि धोखाधड़ी के मामले सामने आने के बाद इन मामलों में तथ्यों और परिस्थितियों के अनुसार कार्रवाई की जाती है।  गौरतलब है कि देश में एनपीए के सबसे ज्यादा मामले उद्योगों को दिए गए ऋण के मामले में सामने आए हैं। एनपीए के मामले में एसबीआई सबसे आगे है।

Web Title: 23000 bank fraud cases involving ₹1 lakh crore in 5 years rbi

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे