गौतम बुद्ध नगर में प्रस्तावित फिल्म सिटी को लेकर 20 कंपनियों ने जतायी रूचि

By भाषा | Updated: December 9, 2021 17:04 IST2021-12-09T17:04:32+5:302021-12-09T17:04:32+5:30

20 companies expressed interest regarding the proposed film city in Gautam Buddha Nagar | गौतम बुद्ध नगर में प्रस्तावित फिल्म सिटी को लेकर 20 कंपनियों ने जतायी रूचि

गौतम बुद्ध नगर में प्रस्तावित फिल्म सिटी को लेकर 20 कंपनियों ने जतायी रूचि

नोएडा उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में यमुना विकास प्राधिकरण क्षेत्र के सेक्टर 21 में प्रस्तावित फिल्म सिटी बनाने को लेकर 20 बड़ी कंपनियों ने रूचि जतायी है।

आधिकारिक बयान के अनुसार बुधवार को यमुना विकास प्राधिकरण में फिल्म सिटी के लिए बोली पूर्व बैठक हुई। इसमें फिल्म निर्माता एकता कपूर की कंपनी बालाजी टेलिफिल्म और निर्माता-निर्देशक सुभाष घई की कंपनी समेत कई अन्य कंपनियों के प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे।

यमुना विकास प्राधिकरण ने कंपनियों से 10 दिसंबर तक अपनी शिकायतों व सवालों को देने के लिए कहा है। इन शिकायतों व सवालों का जवाब शासन स्तर पर बनी समिति देगी।

यमुना विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ अरुण वीर सिंह ने कहा कि यमुना विकास प्राधिकरण क्षेत्र के सेक्टर 21 में फिल्म सिटी प्रस्तावित है। इसके लिए 1,000 एकड़ जमीन आरक्षित की गई है।

उन्होंने बताया कि 220 एकड़ जमीन व्यवसायिक उपयोग की होगी। फिल्म सिटी के लिए 23 नवंबर को वैश्विक निविदा निकाली गई थी।

अधिकारी ने बताया कि सार्वजनिक-निजी भागीदारी मॉडल पर विकसित होने वाली फिल्म सिटी के लिए आयोजित बैठक में देश-विदेश की 20 से अधिक कंपनियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान कंपनियों के सवालों के जवाब प्राधिकरण अधिकारियों ने दिए।

कुछ कंपनियां ऑनलाइन भी शामिल हुई।

बोली पूर्व बैठक में इरोज इंटरनेशनल, बालाजी टेलिफिल्म्स, एलएंडटी,एआईडीए मैनेजमेंट, श्री हंस ग्रीन टेक्नोलॉजी, इवेंटम टेक्नोलॉजी, श्री टीवी, ओरियंट, गोदरेज, आयरन स्टोर प्राइवेट लिमिटेड, केईसी इंटरनेशनल लिमिटेड समेत अन्य कंपनियां शामिल हुईं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 20 companies expressed interest regarding the proposed film city in Gautam Buddha Nagar

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे