योजना शुरू होने के बाद से पीएमकेवीवाई के तहत 1.37 करोड़ उम्मीदवारों का नामांकन : सरकार

By भाषा | Updated: July 30, 2021 16:59 IST2021-07-30T16:59:20+5:302021-07-30T16:59:20+5:30

1.37 crore candidates enrolled under PMKVY since the launch of the scheme: Government | योजना शुरू होने के बाद से पीएमकेवीवाई के तहत 1.37 करोड़ उम्मीदवारों का नामांकन : सरकार

योजना शुरू होने के बाद से पीएमकेवीवाई के तहत 1.37 करोड़ उम्मीदवारों का नामांकन : सरकार

नयी दिल्ली, 30 जुलाई सरकार ने शुक्रवार को कहा कि 1.37 करोड़ उम्मीदवारों ने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई) के शुरु होने के बाद से इस वर्ष 10 जुलाई तक इस योजना के तहत अपना नामांकन कराया है। यह योजना, 700 से अधिक जिलों और 37 क्षेत्रों में लागू है।

कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि इस योजना के तहत इस अवधि में करीब 1.29 करोड़ उम्मीदवार प्रशिक्षित/उन्मुख हैं।

उन्होंने राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा, ‘‘पीएमकेवीवाई के तहत, 10 जुलाई, 2021 तक, इस योजना के शुरू होने के बाद से 700 से अधिक जिलों में 137 लाख उम्मीदवारों का नामांकन किया गया है।’’

स्किल इंडिया मिशन का उद्देश्य कौशल विकास के माध्यम से भारतीय युवाओं को सशक्त बनाना है।

स्किल इंडिया मिशन के तहत, मंत्रालय अपनी प्रमुख योजना पीएमकेवीवाई को लागू कर रहा है जिसके दो घटक हैं - अल्पावधिक प्रशिक्षण (एसटीटी) और पहले से प्राप्त जानकारी की शिनाख्त (रिकॉग्निशन ऑफ प्रायर लर्निंग) या (आरपीएल)।

उन्होंने कहा कि 10 जुलाई तक 10,641 करोड़ रुपये के बजटीय आवंटन के मुकाबले 8,805.82 करोड़ रुपये का खर्च किया गया है।

उन्होंने एक अन्य जवाब में कहा कि पीएमकेवीवाई के तीसरे चरण के तहत, देश भर में आठ लाख उम्मीदवारों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 1.37 crore candidates enrolled under PMKVY since the launch of the scheme: Government

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे