जीएमआर, अडाणी सहित 10 कंपनियों ने सीएसएमटी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास को आरएफक्यू जमा कराया
By भाषा | Updated: January 15, 2021 22:24 IST2021-01-15T22:24:54+5:302021-01-15T22:24:54+5:30

जीएमआर, अडाणी सहित 10 कंपनियों ने सीएसएमटी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास को आरएफक्यू जमा कराया
नयी दिल्ली, 15 जनवरी भारतीय रेलवे स्टेशन विकास निगम (आईआरएसडीसी) को शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए सार्वजनिक-निजी भागीदारी मॉडल के तहत 10 पात्रता के लिए आग्रह (आरएफक्यू) मिले हैं। एक आधिकारिक बयान में शुक्रवार को यह जानकारी दी गई है।
जीएमआर एंटरप्राइजेज, आईएसक्यू एशिया इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट्स, कल्पतरू पावर ट्रांसमिशन, एंकरेज इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स तथा अडाणी रेलवेज ट्रांसपोर्ट ने परियोजना के लिए आरएफक्यू जमा कराया है।
जिन पांच और कंपनियों ने परियोजना के लिए आरएक्यू जमा कराया है उनमें ब्रुकफील्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड, मॉर्बियस होल्डिंग्स, गोदरेज प्रॉपर्टीज, कीस्टोन रियल्टर्स और ओबेरॉय रियल्टी शामिल हैं।
बयान में कहा गया है कि इन आरएफक्यू को आईआरएसडीसी के नयी दिल्ली कार्यालय में शुक्रवार को खोला गया।
सीएसएमटी ऐतिहासिक रेलवे स्टेशन है। यह यूनेस्को की विश्व विरासत की जगज घोषित है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।