सुशांत सिंह राजपूत मौत मामला: सूरज पंचोली की मां जरीना वहाब ने मांगा सुशांत के लिए इंसाफ, खुद के बेटे के लिए कही ये बड़ी बात

By अमित कुमार | Updated: August 21, 2020 10:55 IST2020-08-21T10:55:33+5:302020-08-21T10:55:33+5:30

सुशांत सिंह राजपूत के केस को सीबीआई के पास जाने के बाद लोगों को अब न्याय की उम्मीद है। एक्टर सूरज पंचोली की मां जरीना वहाब ने पहली बार इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

Zarina Wahab defends son Sooraj Pancholi on sushant singh rajput case | सुशांत सिंह राजपूत मौत मामला: सूरज पंचोली की मां जरीना वहाब ने मांगा सुशांत के लिए इंसाफ, खुद के बेटे के लिए कही ये बड़ी बात

सुशांत को याद कर भावुक हुईं वहाब। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsएक टीवी चैनल से हुई खास बातचीत में जरीना वहाब ने सुशांत सिंह मामले पर खुलकर अपनी बात रखी।खुद के बेटे पर लगने वाले आरोपों को निराधार बताते हुए जरीना वहाब ने कहा कि मेरे बेटे सूरज की सीबीआई जांच हो चुकी है।

एक्टर सूरज पंचोली की मां जरीना वहाब ने सुशांत सिंह राजपूत मामले पर अब अपनी बात रखी है। सुशांत सिंह राजपूत मामले में बेटे सूरज पंचोली का नाम आने पर जरीना वहाब ने निराशा जताई। टीवी चैनल आज तक से हुई खास बातचीत में जरीना वहाब ने सुशांत सिंह मामले पर खुलकर अपनी बात रखी। इसके साथ ही उन्होंने खुद के बेटे पर लगने वाले आरोपों का भी मुंहतोड़ जवाब दिया। 

इंटरव्यू के दौरान जरीना वहाब ने कहा, 'मैं इस बात से बेहद खुश हूं कि सुशांत और रिया को अब सीबीआई देख रही है। सीबीआई जल्द से जल्द हमारे सामने सच लाने का काम करेगी। सुशांत को याद कर जरीना वहाब ने कहा कि मुझे बहुत बुरा लगता है जब भी मैं उसका चेहरा देखती हूं। मुझे बहुत दर्द होता है। मासूम सा चेहरा हमेशा स्माइल करता हुआ। सुशांत मुझे उसके सीरियल पवित्र रिश्ता से ही बहुत पसंद था।

सुशांत को याद कर भावुक हुईं वहाब 

अपनी बात को आगे जारी रखते हुए जरीना वहाब ने कहा कि सुशांत को किसी चीज की कमी नहीं थी अल्लाह ने हर एक चीज उन्हें दी थी। बड़ी से बड़ी एक्ट्रेस और डायरेक्टर्स के साथ सुशांत काम कर रहे थे। चार साल के बेहद कम समय में उन्होंने काफी कुछ हासिल कर लिया था। उनके साथ जो हुआ नहीं होना चाहिए था, मुझे पूरा भरोसा है कि सुशांत को जल्द इंसाफ मिलेगा। 

सूरज पंचोली को लेकर मां वहाब ने कही यह बात

खुद के बेटे पर लगने वाले आरोपों को निराधार बताते हुए जरीना वहाब ने कहा कि मेरे बेटे सूरज की सीबीआई जांच हो चुकी है। जो लोग निगेटिव पब्लिसिटी कर रहे हैं उन्हें सब जानते हैं। नसीब से ज्यादा या उससे कम किसी को नहीं मिलता है। जिस बच्चे ने आजतक मुझसे ऊंची आवाज में बात नहीं की उसके ऊपर इतने संगीन इल्जाम लगाए। सूरज का ऊपरवाला इम्तेहान ले रहा है। 

सूरज पर लगे आरोपों पर बोलीं जरीना वहाब

जो लोग निगेटिव पब्लिसिटी कर रहे हैं उन्हें सब जानते हैं. नसीब से ज्यादा या उससे कम किसी को नहीं मिलता है. सूरज का ऊपरवाला इम्तेहान ले रहा है. जब मेरा बेटा बोल रहा है कि मैं खुद सुशांत से दो या तीन बार मिला हूं, मैं उसे ज्यादा जानता भी नहीं हूं लेकिन फिर भी लोग खामखा पीछे पड़े हैं. मेरे बेटे को पता नहीं ये क्या है. मेरे ख्याल से ये सब कयामत के आसार हैं.
 

Web Title: Zarina Wahab defends son Sooraj Pancholi on sushant singh rajput case

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे