फिल्म 'क्या कहना' के सेट पर प्रीति जिंटा से शुरू हो गया था सैफ अली खान का अफेयर, फिर एक्स पत्नी अमृता सिंह ने गुस्से में आकर...

By अमित कुमार | Published: November 17, 2020 09:35 AM2020-11-17T09:35:38+5:302020-11-17T09:56:17+5:30

सैफ अली खान का नाम कई एक्ट्रेसेस के साथ जोड़ा जा चुका है। प्रीति जिंटा से लेकर दीपिका पादुकोण तक से सैफ की अफेयर की खबरों ने जमकर सुर्खियां बटोरी थी।

When Saif Ali Khan revealed the REAL reason behind his divorce with Amrita Singh | फिल्म 'क्या कहना' के सेट पर प्रीति जिंटा से शुरू हो गया था सैफ अली खान का अफेयर, फिर एक्स पत्नी अमृता सिंह ने गुस्से में आकर...

फिल्म 'क्या कहना' के सेट पर प्रीति जिंटा से शुरू हो गया था सैफ अली खान का अफेयर, फिर एक्स पत्नी अमृता सिंह ने गुस्से में आकर...

Highlightsसैफ अली खान भी एक इंटरव्यू के दौरान बता चुके हैं कि एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को लेकर हुए झगड़े की वजह से उनका तलाक हुआ था।करीना कपूर से पहले सैफ अली खान का नाम प्रीति जिंटा से जोड़ा गया था। सैफ की जिंदगी और लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है।

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान हमेशा से ही अपने फिल्मों की वजह से चर्चा में बने रहते हैं। सैफ ने साल 2012 में खुद से 20 साल छोटी करीना कपूर से लव मैरिज की थी। करीना सैफ अली खान से एक फिल्म शूट के दौरान क्लोज आईं थी और इसके बाद इन दोनों की लव स्टोरी के चर्चे हर जगह होने लगी थी। सैफ की जिंदगी और लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। 

करीना कपूर से पहले सैफ अली खान का नाम प्रीति जिंटा से जोड़ा गया था। प्रीति जिंटा और सैफ अली खान फिल्म क्या कहना के सेट पर एक-दूसरे के बेहद करीब आ गए थे। जब इस बात की जानकारी सैफ की पत्नी जिनसे अब तलाक हो चुका है अमृता सिंह को पता चली तो उन्होंने गुस्से में आकर सैफ के सिर पर पैन मार दिया था। कहा तो यह भी जाता है कि प्रीति जिंटा के कारण ही सैफ और अमृता का तलाक हुआ था। 

एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की वजह से हुआ था सैफ अली खान का तलाक

खुद सैफ अली खान भी एक इंटरव्यू के दौरान बता चुके हैं कि एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को लेकर हुए झगड़े की वजह से दोनों का तलाक हो गया था। तलाक के एक साल बाद साल 2005 में दिए एक इंटरवयू में सैफ ने कहा था कि तलाक के बाद से मैं अपने बच्चों से नहीं मिला हूं। बार-बार मुझे मेरी औकात याद दिलाई जाती है। बुरा व्यवहार, ताने और गालियां, ये सब मैंने बर्दाश्त किया है। तलाक के बाद मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं।

करीना को भी नहीं पसंद सैफ का किसी लड़की से बात करना

सैफ अली खान के साथ रिलेशनशिप को लेकर हमेशा से सुर्खियों में रहने वाली करीना कपूर ने साल 2012 में शादी की थी। करीब एक दशक पहले फिल्म 'कुर्बान' के प्रमोशन के समय सैफ और करीना से पूछा गया था कि दोनों में कौन ज्यादा पजेसिव है? इस सवाल पर सैफ ने बताया था कि दोनों एक-दूसरे के लिए बराबर से ही पजेसिव हैं। वहीं करीना ने बताया था कि अगर सैफ से कोई सुंदर लड़की बात करती है तो उन्हें जलन होती है।

फिर नेटफ्लिक्स पर नजर आएंगे सैफ अली खान

सैफ अली खान ने हाल ही में कहा है कि ‘डिजिटल स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म’ कलाकारों को "समतावादी" माहौल प्रदान करते हैं जहां सबको एक समान माना जाता है।खान 2018 में नेटफ्लिक्स की सीरीज "सेक्रेड गेम्स" के साथ डिजिटल माध्यम में सबसे पहले कदम रखने वाले मुख्यधारा के बॉलीवुड सितारों में से एक हैं। सैफ ने कहा कि चूंकि ‘ओटीटी प्लेटफॉर्म’ दर्शकों की संख्या प्रदान नहीं करते हैं, यह लोगों को फिल्म या सीरीज की पूरी तरह से उसकी योग्यता के आधार पर पहचान करने में मदद करता है।

Web Title: When Saif Ali Khan revealed the REAL reason behind his divorce with Amrita Singh

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे