वाजिद खान का हुआ था कोरोना से निधन! अब संगीतकार की मां भी निकली Covid 19

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: June 2, 2020 10:19 AM2020-06-02T10:19:07+5:302020-06-02T10:19:07+5:30

संगीतकार वाजिद खान का निधन 1 जून को गया है। कहा जा रहा है कि वाजिद का निधन कोरोना वायरस के कारण हुआ। अब संगीतकार की मां के भी पॉजिटिव होने की बातें सामने आ रही हैं।

Wajid Khan’s mother Razina tests positive for Covid-19, was taking care of ailing son at hospital: report | वाजिद खान का हुआ था कोरोना से निधन! अब संगीतकार की मां भी निकली Covid 19

खबरों की मानें तो वाजिद से पहले उनरी मां को कोरोना हुआ था (ट्विटर फोटो)

Highlightsवाजिद खान की मां के कोरोना संक्रमित होने की बात ने हर किसी चौंका दिया हैवाजिद ने सलमान खान की कई फिल्मों में संगीत दिया था

 म्यूजिक डायरेक्टर वाजिद खान का  42 साल की उम्र में निधन हो गया। वाजिद को मुंबई के चेम्बूर स्थित अस्पताल में किडनी की गंभीर समस्या के चलते भर्ती कराया गया था। वाजिद वेंटिलेटर पर थे, 31 मई की दोपहर वाजिद की तबीयत बेहद बिगड़ गई थी।  इसी बीच इन खबरों ने भी जोर पकड़ा हुआ है कि सिंगर का निधन कोरोना (Coronavirus) से हुआ। अब संगीतकार की मां को भी कोरोना हो गया है।

हिन्दुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार वाजिद खान की मां रजिया खान अपने बेटे वाजिद से पहले ही कोरोना की चपेट में आ चुकी थीं।  उनके बाद में किडनी और गले के संक्रमण से जूझ रहे वाजिद कोरोनावायरस से संक्रमित हुए।

खबर के अनुसार बीमार वाजिद खान की देखभाल के लिए उनकी मां उसी अस्पताल में ठहरी हुईं थीं और ऐसे में वहां इलाज करा रहे अन्य कोरोना मरीजों के संपर्क में आने से वो भी कोरोना के संक्रमण का शिकार हो गयीं।

सलमान के लिए साजिद वाजिद ने सलमान की कई फिल्मों में शानदार म्यूजिक दिया था। खास बात ये है वाजिद ने जाते जाते भी सलमान खान से अपनी दोस्ती को निभाया था।वाजिद के करियर का पहला गान भी सलमान के लिए था और आखिरी गाना भी। हाल में रिलीज़ हुए सलमान खान के दो सॉन्ग 'भाई भाई' और 'प्यार करोना' में साजिद-वाजिद ने ही म्यूज़िक दिया है। ये गाना यू-ट्यूब पर रिलीज़ किया गया है।

संगीतकार ने सलमान खान की 1998 में आई फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ से अपने बॉलीवुड करियर का आगाज किया था। इसके बाद उन्होंने अभिनेता की ‘गर्व’, ‘तेरे नाम’, ‘तुमको ना भूल पाएंगे’, ‘पार्टनर’ और ‘दबंग’ आदि कई हिट फिल्मों में संगीत दिया। इसके अलावा उन्होंने कई हिट गानों जैसे ‘मेरा ही जलवा‘, ‘फेविकॉल से’, ‘चिंता ता चिता चिता’ का भी संगीत दिया। 

Web Title: Wajid Khan’s mother Razina tests positive for Covid-19, was taking care of ailing son at hospital: report

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे