बॉलीवुड बॉयकॉट पर विवेक अग्निहोत्री ने पूछा- 'ऐसी स्थिति क्यों आई?', फिर उदाहरण देकर बताया

By रुस्तम राणा | Published: August 18, 2022 06:01 PM2022-08-18T18:01:23+5:302022-08-18T18:02:58+5:30

अग्निहोत्री ने कहा, "बहिष्कार करना लोगों का व्यक्तिगत अधिकार है। हम नारीवादी, आदिवासी, पशु अधिकार की बात करते हैं तो इसलिए, मुझे लगता है कि किसी भी चीज़ का बहिष्कार करना एक व्यक्तिगत अधिकार है।

Vivek Agnihotri asks 'Bollywood Boycott situation aayi kyu?' | बॉलीवुड बॉयकॉट पर विवेक अग्निहोत्री ने पूछा- 'ऐसी स्थिति क्यों आई?', फिर उदाहरण देकर बताया

बॉलीवुड बॉयकॉट पर विवेक अग्निहोत्री ने पूछा- 'ऐसी स्थिति क्यों आई?', फिर उदाहरण देकर बताया

Highlightsविवेक अग्निहोत्री ने टूथपेस्ट कंपनी कोलगेट का दिया उदाहरणफिल्म डायरेक्टर ने कहा- मेरी फिल्म का बॉलीवुड ने किया था बहिष्कारकहा- अगर आपकी फिल्म सच्ची है... दुनिया की कोई ताकत उससे रोक नहीं सकती 

मुंबई: यह बॉलीवुड के लिए अच्छा समय नहीं चल रहा है। कई बड़े सुपर स्टार की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट रही हैं। फिर चाहें आमिर खान की हालिया रिलीज हुई 'लाल सिंह चड्ढा' हो या फिर अक्षय कुमार की 'रक्षाबंधन'। सोशल मीडिया पर लगातार यूजर्स बॉलीवुड बॉयकॉट ट्रेंड चला रहे हैं।

इसके अलावा सोशल मीडिया पर शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म 'पठान' और 'टाइगर 3' का भी बहिष्कार करने का आह्वान किया जा रहा है। इस साल की चर्चित फिल्म रही 'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री बॉलीवुड के हो रहे बहिष्कार की प्रवृत्ति के बारे में बात की। 

अग्निहोत्री ने कहा, "बहिष्कार करना लोगों का व्यक्तिगत अधिकार है। हम नारीवादी, आदिवासी, पशु अधिकार की बात करते हैं तो इसलिए, मुझे लगता है कि किसी भी चीज़ का बहिष्कार करना एक व्यक्तिगत अधिकार है। लेकिन बात ये है कि ये बॉयकॉट की सिचुएशन आई क्यों?"

विवेक ने आगे कहा, "ऐसा है कि जैसे कोई टूथपेस्ट बेचने वाली कंपनी, कोलगेट, उदाहरण के लिए, अगर वो अपने ही ग्राहकों का मजाक उड़ाने लगे, और बोले कि जो टूथपेस्ट का उपयोग करता है वो तो सब इडियट्स है। तो आप कितने दिन तक वो टूथपेस्ट खरीदेंगे? तो ये थोड़ा आत्मनिरीक्षण की बात है की आज क्या कारण है कि ये स्थिति आई है।"

विवेक अग्निहोत्री ने उस समय को याद किया जब बॉलीवुड द्वारा द कश्मीर फाइल्स पर प्रतिबंध लगा दिया गया था, लेकिन चूंकि उनकी फिल्म 'सच्ची' थी, इसलिए इसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया।

उन्होंने इसी कार्यक्रम में कहा, “बॉयकॉट बहुत फिल्मों का होता है। द कश्मीर फाइल्स का पूरे बॉलीवुड ने, क्रिटिक्स ने, मीडिया ने, एक्जीबिटर्स ने, सब ने ही बॉयकॉट कर दिया था। लेकिन अगर आपकी फिल्म सच्ची है... दुनिया की कोई ताकत उससे रोक नहीं सकती।" 

बता दें कि 90 के दशक में कश्मीरी पंडितों साथ हुए अत्याचार पर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स 11 मार्च, 2022 को रिलीज हुई थी, जो बॉलीवुड में 250 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली कुछ फिल्मों में से एक थी। 

Web Title: Vivek Agnihotri asks 'Bollywood Boycott situation aayi kyu?'

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे