Chiyaan Vikram की फिल्म 'वीरा धीरा सूरन', 27 मार्च को रिलीज होगी

By संदीप दाहिमा | Published: January 23, 2025 09:42 PM2025-01-23T21:42:47+5:302025-01-23T21:42:57+5:30

Veera Dheera Sooran: तमिल सुपरस्टार विक्रम की फिल्म "वीरा धीरा सूरन" 27 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। "सेतुपति", "सिंधुबाध" और "चिट्ठा" जैसी फिल्मों से चर्चा में आए एसयू अरुण कुमार ने यह फिल्म लिखी और निर्देशित की है।

Vikram Movie Veera Dheera Sooran will be released on 27 March | Chiyaan Vikram की फिल्म 'वीरा धीरा सूरन', 27 मार्च को रिलीज होगी

Chiyaan Vikram की फिल्म 'वीरा धीरा सूरन', 27 मार्च को रिलीज होगी

तमिल सुपरस्टार विक्रम की फिल्म "वीरा धीरा सूरन" 27 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। "सेतुपति", "सिंधुबाध" और "चिट्ठा" जैसी फिल्मों से चर्चा में आए एसयू अरुण कुमार ने यह फिल्म लिखी और निर्देशित की है। विक्रम (58) ने अपने सोशल मीडिया पेज पर रिलीज की तारीख के साथ फिल्म का एक पोस्टर साझा किया। इस फिल्म को रिया शिबू की एचआर पिक्चर्स के तले बनाया गया है, जिसने इससे पहले "ठग्स" और "मुंबईकर" जैसी फिल्में बनाई हैं। "वीरा धीरा सूरन" में एसजे सूर्या, दुशारा विजयन और सूरज वेनजारामो भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में होंगे। खबरों के मुताबिक, निर्माता ने फिल्म को दो भागों में बांटा है। दिलचस्प है कि फिल्म का दूसरा भाग पहले रिलीज होगा, उसके बाद पहले भाग को रिलीज किया जाएगा। विक्रम हाल ही में पा रंजीत की फिल्म "थंगलन" में नजर आये थे।


Web Title: Vikram Movie Veera Dheera Sooran will be released on 27 March

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे