विक्की ने कहा- कॉमेडी फिल्म से भी ज्यादा मुश्किल है हॉरर फिल्में करना

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 11, 2019 07:20 PM2019-03-11T19:20:33+5:302019-03-11T19:20:33+5:30

विक्की कौशल ने बताया कि कॉमेडी फिल्मों की ही तरह हॉरर फिल्में करना भी काफी चैलेंजिंग हैं, विक्की इन दिनों भानु प्रताप सिंह की हॉरर फिल्म को शूट कर रहे हैं।

vicky kaushal says on horror films that they are more difficult than comedy films | विक्की ने कहा- कॉमेडी फिल्म से भी ज्यादा मुश्किल है हॉरर फिल्में करना

विक्की ने कहा- कॉमेडी फिल्म से भी ज्यादा मुश्किल है हॉरर फिल्में करना

विक्की कौशल बॉलीवुड के कुछ उन एक्टर्स में से हैं जिन्होंने हर तरह के शैली की फिल्में लगभग कर ली हैं। जल्द ही विक्की भूमि पेडनेकर के साथ हॉरर मूवी में नजर आएंगे। अपने फिल्म के एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए विक्की ने बताया कि कॉमेडी फिल्मों की ही तरह हॉरर फिल्में करना भी काफी चैलेंजिंग हैं।

विक्की कौशल  के मुताबिक कॉमेडी करना सबसे मुशकिल काम है। लोगों को हंसाना बिल्कुल भी आसान काम नहीं है। इसके लिए परफेक्ट टाईमिंग का होना भी बहुत जरूरी है। विक्की कहते हैं कि फिलहाल हॉरर फिल्म करने के बाद उन्हें ये एहसास हुआ कि लोगो को डराना, हंसाने से भी मुश्किल काम है। विक्की इन दिनों भानु प्रताप सिंह की हॉरर फिल्म को शूट कर रहे हैं। 

विक्की कौशल ने एक शो के दौरान ये कहा कि हॉरर फिल्म की शूटिंग करते हुए अब वो हॉरर फिल्म के कॉन्सेप्ट को समझ रहे हैं। बैकग्राउंड म्युजिक किसी भी हॉरर फिल्म में क्या इम्पॉरटेंस रखती है, हर सिक्वेंस में कैसा बैकग्राउंड हॉरर म्युजिक होना चाहिए और उसी अनुसार क्या रिएक्शन शॉट के होना चाहिए ये सभी चीजें वो सीख रहे हैं। उरी एक्टर विक्की का यह मानना है कि कैमरे में बिना रिएक्ट किये एक्टिंग करना बेहद ही मुश्किल टास्क है। 

विक्की कौशल जल्द ही करण जौहर की अगली फिल्म तख्त में भी दिखाई देंगे। विक्की कौशल का यह भी मानना है कि थोड़ी मुश्किल रोल करने से एक एक्टर और भी बेहतरीन एक्टर के तौर पर उभर कर सामने आता हैं। विक्की कौशल इस साल मनमर्जिंया (रोमांस), लस्ट स्टोरी (कॉमिक) , उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक (मिलिटरी ड्रामा) जैसे शैली फिल्मों में काम कर चुके हैं।

Web Title: vicky kaushal says on horror films that they are more difficult than comedy films

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे