लोग समझ लेते थे रीता भादुड़ी को अमिताभ बच्चन की साली, आपको भी नहीं मालूम होगी उनके बारे में ये बातें

By विवेक कुमार | Published: July 17, 2018 11:57 AM2018-07-17T11:57:48+5:302018-07-17T18:10:50+5:30

अभी हाल ही में उन्हें स्टार प्लस के टीवी सीरियल 'निमकी मुखिया' में देखा गया था।

Veteran famous TV actress Rita Bhaduri unknown facts | लोग समझ लेते थे रीता भादुड़ी को अमिताभ बच्चन की साली, आपको भी नहीं मालूम होगी उनके बारे में ये बातें

लोग समझ लेते थे रीता भादुड़ी को अमिताभ बच्चन की साली, आपको भी नहीं मालूम होगी उनके बारे में ये बातें

नई दिल्ली, 17 जुलाई: फिल्म और टेलीविजन में अक्सर मां का किरदार निभाने वाली दिग्गज एक्ट्रेस रीता भादुड़ी का 62 साल की उम्र में निधन हो गया है। वह पिछले काफी समय से किडनी की समस्या से जूझ रही थीं। अपनी दमदार एक्टिंग की वजह से रीता पिछले पांच दशकों से टेलीविजन का जाना-पहचाना नाम रही है। 

70 से 90 के दशक में रीता ने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया। 'सावन को आने दो (1979)' और 'राजा (1995)' समेत 70 से ज्यादा फिल्मों में उन्होंने अहम किरदार निभाए। वहीं इसके अलावा वह 30 से भी ज्यादा सीरियल्स से जुड़ी रहीं।

बीमारी के बावजूद वह स्टार भारत के शो‘निमकी मुखिया’ में इमरती देवी का किरदार निभा रही थीं। अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि वे बीमार हैं कमजोर नहीं। इसलिए किसी भी कीमत पर वे काम करना नहीं छोड़ सकती। आइये जानते हैं रीता भादुड़ी के बारे में कुछ अनसुनी बातें...
 
1. रीता भादुड़ी 4 नवंबर 1955 को लखनऊ में हुआ था। उन्होंने करीब 70 फिल्मों व 30 से ज्यादा टीवी सीरियल्स में काम किया था।

2. रीता ने अपना फ़िल्मी सफ़र साल 1968 में रिलीज हुई फिल्म 'तेरी तलाश में' से शुरू किया था। लेकिन उन्हें सही पहचान फिल्म 'जुली' से मिली।  

3.  एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में रीता भादुड़ी का करियर पांच दशक से भी ज्यादा का रहा। उन्होंने 'अनुरोध', 'सावन को आने दो', 'गोपाल कृष्ण', 'आई मिलन की रात' जैसी फिल्मों में मुख्य किरदार निभाया।

4. साल 1979 में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म 'सावन को आने दो' के लिए रीता को बेस्ट स्पोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए नॉमिनेट किया गया था।

5. रीता भादुड़ी गुजराती फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा थी। । 

6. रीता भादुड़ी को उनके सरनेम 'भादुड़ी' की वजह से लोग अक्सर उन्हें बॉलीवुड अभिनेत्री जया भादुड़ी की बहन समझ लिया करते थे। जिससे वे गुस्सा हो जाती थीं और कहती थी कि कितने साल हो गए बताते-बताते की मेरा जया भादुड़ी से कोई कनेक्शन नहीं है, फिर भी लोग हैं कि समझते ही नहीं।

7. रीता ने 1973 में FTII से एक्टिंग की ट्रेनिंग ली थी । वह आदित्य पंचोली की पत्नी जरीना वाहब उनकी बैचमेट थीं।

Web Title: Veteran famous TV actress Rita Bhaduri unknown facts

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे