दर्शक क्या चाहते हैं ये सीखने के लिए मैं सिनेमाघरों में फिल्में देखने जा रहा, बोले वरुण धवन- दर्शकों की आवाज सुनी जानी चाहिए

By भाषा | Published: November 16, 2022 04:19 PM2022-11-16T16:19:49+5:302022-11-16T16:23:54+5:30

वरुण धवन अपनी आगामी फिल्म ‘‘भेड़िया’’ के प्रचार के लिए निर्माता दिनेश विजन और सह अभिनेत्री कृति सेनन के साथ इंदौर आए थे। हिन्दी, तेलुगु और तमिल में बनी यह फिल्म 25 नवंबर को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने जा रही है। 

Varun Dhawan said audience voice should be heard I am going to watch films in theaters to learn | दर्शक क्या चाहते हैं ये सीखने के लिए मैं सिनेमाघरों में फिल्में देखने जा रहा, बोले वरुण धवन- दर्शकों की आवाज सुनी जानी चाहिए

दर्शक क्या चाहते हैं ये सीखने के लिए मैं सिनेमाघरों में फिल्में देखने जा रहा, बोले वरुण धवन- दर्शकों की आवाज सुनी जानी चाहिए

Highlightsसोशल मीडिया जो है, सो है। लेकिन सोशल मीडिया हर चीज का पैमाना नहीं हो सकताः वरुण धवनअभिनेता ने कहा कि हमें उन दर्शकों की आवाज सुननी चाहिए जो टिकट खरीद कर सिनेमा देखने जाते हैं।

इंदौरः सोशल मीडिया पर हिन्दी फिल्मों की आलोचना के चलन को लेकर फिल्म अभिनेता वरुण धवन ने बुधवार को कहा कि हर दिन कथानक बदलने वाला यह माध्यम हर चीज का पैमाना नहीं हो सकता, लेकिन फिल्मकारों को दर्शकों की आवाज सुननी चाहिए। धवन ने इंदौर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘सोशल मीडिया जो है, सो है। लेकिन सोशल मीडिया हर चीज का पैमाना नहीं हो सकता क्योंकि इस माध्यम के कथानक हर दिन बदलते रहते हैं।’’

धवन से पूछा गया था कि क्या सोशल मीडिया पर होने वाली आलोचना के चलते हिन्दी सिनेमा के कर्ता-धर्ताओं को मौजूदा फिल्मों में भारतीय संस्कृति पर खास जोर देना पड़ रहा है या वे सच में जड़ों की ओर लौट रहे हैं? 35 वर्षीय अभिनेता ने कहा, ‘‘हमें उन दर्शकों की आवाज सुननी चाहिए जो टिकट खरीद कर सिनेमा देखने जाते हैं। वक्त मिलने पर मैं खुद सिनेमाघरों में जाकर फिल्में देख रहा हूं ताकि सीख सकूं कि दर्शक क्या चाहते हैं।’’

वरुण धवन अपनी आगामी फिल्म ‘‘भेड़िया’’ के प्रचार के लिए निर्माता दिनेश विजन और सह अभिनेत्री कृति सेनन के साथ इंदौर आए थे। हिन्दी, तेलुगु और तमिल में बनी यह फिल्म 25 नवंबर को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने जा रही है। 

Web Title: Varun Dhawan said audience voice should be heard I am going to watch films in theaters to learn

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे