हिंदू धर्म का मजाक बनाकर रख दिया है, सनी लियोनी के 'मधुबन' गाने पर भड़के यूजर्स, भावनाओं को आहत करने का आरोप

By अनिल शर्मा | Published: December 23, 2021 10:29 AM2021-12-23T10:29:59+5:302021-12-23T10:56:47+5:30

ट्विटर यूजर्स ने इस गाने को हिंदू भावनाओं को आहत करनेवाला करार दिया। लोगों ने 1960 में दिलीप कुमार और मधुबाला अभिनीत फिल्म 'कोहिनूर' के गाने 'मधुबन में राधिका नाचे रे' की याद दिलाई। जिसे रफी मोहम्मद ने अपनी आवाज दी थी और शकील बदायूंनी ने गीत को रचा था।

users furious at sunny leone song madhuban accused of hurting sentiments have made fun of hinduism | हिंदू धर्म का मजाक बनाकर रख दिया है, सनी लियोनी के 'मधुबन' गाने पर भड़के यूजर्स, भावनाओं को आहत करने का आरोप

हिंदू धर्म का मजाक बनाकर रख दिया है, सनी लियोनी के 'मधुबन' गाने पर भड़के यूजर्स, भावनाओं को आहत करने का आरोप

Highlightsएक यूजर ने लिखा, राधा डांसर नहीं है वह एक भक्त है ... मधुबन एक महान जगह हैएक ने लिखा, सनी लियोनी अभिनीत कामुक गीत के लिए राधिका और मधुबन के संदर्भ का उपयोग क्यों किया गया है

मुंबईः बॉलीवुड अभिनेत्रीसनी लियोनी अपने नए गाने 'मधुबन' को लेकर विवादों में आ गई हैं। ' ये दुनिया पित्तल दी' के बाद कनिका कपूर और सनी लियोनी की जोड़ी मधुबन लेकर आई है। कनिका कपूर ने इसमें अपनी आवाज दी है। यह गाना 22 दिसंबर को रिलीज हुआ जिसे सनी लियोनी ने अपने ट्विटर खाते से इसे साझा किया। लियोनी ने लोगों से इसे देखने के अपील की। लोगों ने देखा। इसके बाद यूजर्स ने सनी लियोनी पर जमकर गुस्सा निकाला।

ट्विटर यूजर्स ने इस गाने को हिंदू भावनाओं को आहत करनेवाला करार दिया। लोगों ने 1960 में दिलीप कुमार और मधुबाला अभिनीत फिल्म 'कोहिनूर' के गाने 'मधुबन में राधिका नाचे रे' की याद दिलाई। जिसे रफी मोहम्मद ने अपनी आवाज दी थी और शकील बदायूंनी ने गीत को रचा था। सनी को जवाब देते हुए एक यूजर ने लिखा, हाँ देखा और फिर मैंने बॉलीवुड के क्रिंग रीमेक वायरस से उबरने के लिए इसे (कोहिनूर के गाने को) देखा।

एक अन्य ने भी कोहिनूर के गाने को साझा करते हुए सनी लियोनी को लताड़ लगाई। लिखा, मधुबन में राधिका नाचे रे.... क्या आप राधिका के बारे में जानती हैं? देखिए ये खूबसूरत वीडियो। ये भी बॉलीवुड का है।

इसके साथ ही एक यूजर ने कहा कि राधिका कोई डांसर नहीं थी। कमेंट किया, राधा डांसर नहीं है वह एक भक्त है ... मधुबन एक महान जगह है। मधुबन में राधा ऐसा नृत्य नहीं करती ... शर्मनाक गाना।

एक यूजर ने टिप्पणी की, "मधुबन में राधिका नचे रे" में कृष्ण के प्रति प्यार को खूबसूरती से बयां किया गया है। सनी लियोनी अभिनीत कामुक गीत के लिए राधिका और मधुबन के संदर्भ का उपयोग क्यों किया गया है। समझ नहीं आता ऐसे गाने क्यों बनाए जाते हैं। अपमानजनक...। एक यूजर ने कहा, आप लोग हिंदू धर्म का मजाक बनाकर रख दिए हो..।

एक ने लिखा- यह तो बुरा हुआ। कृपया देवताओं के किसी भी नाम या शब्दों का उपयोग करने से बचना चाहिए जो धार्मिक हैं या किसी भी धर्म से जुड़े हैं। ऐसे और भी कई शब्द हैं जिनसे आप लोग गाने बना सकते हैं। इसलिए किसी की भावनाओं को ठेस न पहुंचाएं।

Web Title: users furious at sunny leone song madhuban accused of hurting sentiments have made fun of hinduism

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे