हुआ खुलासा- कहां से आया 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' का फेमस डायलॉग, 'हाउ इज द जोश'

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: February 7, 2019 11:16 AM2019-02-07T11:16:53+5:302019-02-07T11:16:53+5:30

फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' का डायलॉग 'हाउ इज द जोश' हाल ही में पर्दे पर रिलीज हुई है। रिलीज होते ही फिल्म फैंस के बीच छा गई है।

uri the surgical strike director aditya dhar reveals where popular hows the josh line came in film | हुआ खुलासा- कहां से आया 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' का फेमस डायलॉग, 'हाउ इज द जोश'

हुआ खुलासा- कहां से आया 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' का फेमस डायलॉग, 'हाउ इज द जोश'

फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' का डायलॉग 'हाउ इज द जोश' हाल ही में पर्दे पर रिलीज हुई है। रिलीज होते ही फिल्म फैंस के बीच छा गई है। फिल्म का एक डायलॉग फैंस के बीच जमकर छाया हुआ है। 

अब इस बारे में फिल्म के डायरेक्टर आदित्य धर ने मजेदार किस्सा बताया है। टाइम्स की खबर के अनुसार  इस डायलॉग के बारे में आदित्य ने बताया कि यह लाइन उन्होंने अपने बचपन के दिनों की यादों से ली है। उन्होंने बताया है कि मेरे कुछ दोस्त डिफेंस से थे और मैं उनके साथ कई बार मैं आर्मी क्लब जाया करता था। दिल्ली में हम नई साल पर एक क्रिसमस पर जाया करते थे। उस वक्त इस लाइन का जूस एक रिटायर्ड ब्रिगेडियर किया करते थे। वह अपने सामने सभी बच्चों को लाइन में लगाकर यह डायलॉग बोलते थे और उनके हाथ में एक चॉकलेट होता था। 

आदित्य ने बताया कि वह बोलते, 'हाउ इज द जोश?' और हमलोग जवाब देते...'हाई सर!' जिस बच्चे की आवाज सबसे जोरदार होती थी, उसे वह चॉकलेट मिलती थी। खाने के शौकीन होने के नाते, मैं सबसे जोर से बोलता था और हमेशा चॉकलेट मुझे ही मिलती थी।'

जब फिल्म को हम बना रहे थे तो सोच लिया था कि इस डायलॉग को फिल्म में डालना ही है। मैंने इस डायलॉग का इस्तेमाल फिल्म में सही तरीके से किया है और अब यह डायलॉग एक अलग स्तर पर पहुंच गया है।

फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक 11 जनवरी को रिलीज हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया। ब्लॉकबस्टर साबित हुई इस फिल्म की कमाई लगातार बढ़ रही है और अब यह 200 करोड़ के करीब पहुंच चुकी है

Web Title: uri the surgical strike director aditya dhar reveals where popular hows the josh line came in film

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे