सरेआम कपड़े उतारने वाली तेलुगु एक्ट्रेस पर दूसरी एक्ट्रेस ने लगाए ये आरोप, लीक किया नया वीडियो

By भारती द्विवेदी | Updated: April 18, 2018 13:56 IST2018-04-18T13:56:05+5:302018-04-18T13:56:05+5:30

सोशल एक्टिविस्ट संध्या ने एक्ट्रेस जीविथा पर आरोप लगाते हुए कहाज 'जीविथा अपने पति के सेक्शुअल फैंटेसी को पूरा करने के लिए युवा लड़कियों का यौन शोषण करती हैं।

tollywood casting couch drama Jeevitha Rajasekhar leaks a video of Sri Reddy | सरेआम कपड़े उतारने वाली तेलुगु एक्ट्रेस पर दूसरी एक्ट्रेस ने लगाए ये आरोप, लीक किया नया वीडियो

सरेआम कपड़े उतारने वाली तेलुगु एक्ट्रेस पर दूसरी एक्ट्रेस ने लगाए ये आरोप, लीक किया नया वीडियो

नई दिल्ली, 18 अप्रैल: फिल्मी दुनिया में यौन शोषण की खबर अब आम होते जा रही है। चाहे वो बॉलीवुड की बात हो या हॉलीवुड या किसी और फिल्म इंड्रस्टी की। हाल ही में तेलगु एक्ट्रेस श्री रेड्डी ने यौन शौषण के खिलाफ अपना विरोध जताते हुए, सड़क पर सरेआम कपड़े उतार दिया था। उसके बाद श्री रेड्डी ने सुरेश बाबू के बेटे और राणा दग्गुबती के भाई अभीराम दग्गुबती पर यौन शोषण का आरोप लगाया। 

अभिनेत्री ने लगाया 'भल्लालदेव' के भाई अभीराम पर सरकारी स्टूडियो में यौन शोषण करने का आरोप, जानें क्या है मामला?

श्री रेड्डी के समर्थन में आईं सोशल एक्टिविस्ट संध्या ने तेलगु एक्ट्रेस जीविथा राजशेखर पर कास्टिंग काउच का गंभीर आरोप लगाया है। ये आरोप सोशल एक्टिविसट संध्या ने एक टीवी प्रोग्राम के दौरान लगाया है। संध्या ने जीविथा को कटघरे में खड़े करते हुए कहा है- 'जीविथा अपने पति के सेक्शुअल फैंटेसी को पूरा करने में मदद के लिए युवा लड़कियों का यौन शोषण करती हैं। वो अपनी पति राजशेखर के सेक्शुअल प्लेजर के लिए लड़कियों को लाने का काम करती हैं। फिर उनको ब्लैकमेल करती हैं। ' 

इन आरोपों के बाद एक्ट्रेस जीविथा ने प्रेस कॉफ्रेंस करके श्री रेड्डी को उल्टा घेरने की कोशिश की है। प्रेस कॉफ्रेंस में जीविथा ने के खिलाफ स्ट्रांग स्टेटमेंट देते हुए श्रीरेड्डी का एक प्राइवेट वीडियो लीक किया है, जिसमें श्रीरेड्डी ये कह रही हैं कि वो चौबीस घंटे सेक्सी मूड में  होती हैं। जीविथा का कहना है कि इनकी इस हरकतों की वजह से इन्हें तेलगु इंडस्ट्री में काम नहीं मिल रहा है।

जीविथा राजशेखर ने प्रेस कॉफ्रेंस में क्या कहा देखिए

Web Title: tollywood casting couch drama Jeevitha Rajasekhar leaks a video of Sri Reddy

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे