सामने आया 'मैं मुलायम सिंह यादव' का ट्रेलर, फिल्म 2 अक्टूबर को होगी रिलीज

By मनाली रस्तोगी | Published: July 15, 2020 08:55 PM2020-07-15T20:55:11+5:302020-07-15T20:55:11+5:30

समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की बॉयोपिक 'मैं मुलायम सिंह यादव' (Main Mulayam Singh Yadav) का ट्रेलर जारी कर दिया गया है।

The trailer of 'Main Mulayam Singh Yadav' surfaced, the film will be released on October 2 | सामने आया 'मैं मुलायम सिंह यादव' का ट्रेलर, फिल्म 2 अक्टूबर को होगी रिलीज

रिलीज हुआ फिल्म का ट्रेलर (फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlightsउत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की बॉयोपिक का ट्रेलर आज रिलीज हुआसुवेंदु राज घोष के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की निर्माता मीना सेठी मोंडल हैं

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की बॉयोपिक 'मैं मुलायम सिंह यादव' (Main Mulayam Singh Yadav) का ट्रेलर आज रिलीज हो चुका है। फिल्म का ट्रेलर 2 मिनट 55 सेकेंड का है, जिसमें नेताजी का एक आम आदमी से लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने तक का सफर दिखाया गया है। 

2 अक्टूबर को रिलीज होगी फिल्म

बता दें, फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज होगी। इस फिल्म के जरिए अमित सेठी बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं। इस फिल्म में अमित के अलावा मिमोह चक्रवर्ती, गोविंद नामदेव, मुकेश तिवारी, जरीना वहाब और सुप्रिया कार्णिक नजर आने वाले हैं। सुवेंदु राज घोष के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की निर्माता मीना सेठी मोंडल हैं। सोशल मीडिया पर फिल्म का ट्रेलर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

1960 में की थी राजनीतिक करियर की शुरुआत

मालूम हो, ये पहला मौका नहीं है जब किसी दिग्गज राजनेता पर इस तरह से बॉयोपिक बन रही हो। ऐसे में अब सपा के वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह यादव के राजनीतिक सफर फिल्म बनाई जा रही है। बता दें, सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की गिनती देश के प्रख्यात नेताओं में होती है। उन्होंने साल 1960 में अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी। 

एक कद्दावर नेता के रूप में जाने जाते हैं सपा संरक्षक

उन्हें राममनोहर लोहिया (Ram Manohar Lohia) की समाजवादी सोच को आगे बढ़ाने के लिए जाना जाता है। केंद्रीय रक्षा मंत्री रह चुके मुलायम सिंह यादव को उत्तर प्रदेश की राजनीति में भी ऊंचा स्थान हासिल है। यही नहीं, देश के सबसे बड़े राज्य के वो तीन बार मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं। भारतीय राजनीति में उनकी पहचान एक कद्दावर नेता के रूप में होती है। 

Web Title: The trailer of 'Main Mulayam Singh Yadav' surfaced, the film will be released on October 2

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे