मासूमों की हर बद्दुआ कबूल हो, 9 वर्षीय बच्ची से रेप व हत्या पर बोले सुशांत सिंह; ऋचा चड्ढा ने कहा- बलात्कारी की पहचान सार्वजनिक करें

By अनिल शर्मा | Published: August 5, 2021 09:14 AM2021-08-05T09:14:08+5:302021-08-05T09:32:26+5:30

इस बीच अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने भी इस मामले में सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल का ट्वीट शेयर कर ऋचा ने लिखा, "बलात्कारी की पहचान सार्वजनिक करें।"

swara bhasker richa chadha sushant singh demand justice for 9 year old girl who was killed in delhi | मासूमों की हर बद्दुआ कबूल हो, 9 वर्षीय बच्ची से रेप व हत्या पर बोले सुशांत सिंह; ऋचा चड्ढा ने कहा- बलात्कारी की पहचान सार्वजनिक करें

मासूमों की हर बद्दुआ कबूल हो, 9 वर्षीय बच्ची से रेप व हत्या पर बोले सुशांत सिंह; ऋचा चड्ढा ने कहा- बलात्कारी की पहचान सार्वजनिक करें

Highlightsऋचा चड्ढा ने दिल्ली पुलिस से "बलात्कारी का नाम लेने और उसे शर्मसार करने" के लिए कहा अभिनेता सुशांत सिंह कहा इन मासूमों की हर बद्दुआ कबूल होउर्मिला मातोंडकर ने न्याय की मांग करते हुए ट्वीट किया, "#JusticeForDelhiCanttGirl

दिल्ली में 9 साल की बच्ची से दुष्कर्म और हत्या को लेकर फिल्म इंडस्ट्री के कई सदस्यों ने सोशल मीडिया पर गुस्सा जाहिर किया है। अभिनेत्री स्वरा भास्कर, जो अपनी मुखर प्रवृत्ति के लिए प्रचलित हैं, ने हाल की क्रूर घटना की निंदा की है। स्वरा भास्कर ने ट्वीट कर ये सवाल किया कि आखिर ये घिनौने अपराध कब रुकेंगे। उन्होंने लिखा-'शर्मनाक, औरतों और बच्चियों के प्रति होने वाले ये धिनौने अपराध आखिर कब रुकेंगे?

वहीं इस बीच अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने भी इस मामले में सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल का ट्वीट शेयर कर ऋचा ने लिखा, "बलात्कारी की पहचान सार्वजनिक करें।" स्वरा ने कहा, "औरतों-बच्चियों पर होने वाले...ये अमानवीय अपराध कब रुकेंगे?"

दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में दिल्ली छावनी के पास एक श्मशान के एक पुजारी और तीन पुरुष कर्मचारियों द्वारा युवती के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया गया और उसकी हत्या कर दी गई, जिन्होंने रविवार को कथित तौर पर बिना किसी की सहमति के उसके शरीर का अंतिम संस्कार कर दिया।अभिनेत्री से नेता बनीं उर्मिला मातोंडकर ने बच्ची के लिए न्याय की मांग करते हुए ट्वीट किया, "#JusticeForDelhiCanttGirl। अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने दिल्ली पुलिस से "बलात्कारी का नाम लेने और उसे शर्मसार करने" के लिए कहा।

#JusticeForDelhiCanttGirl।"

इन मासूमों की हर बद्दुआ कबूल होः सुशांत सिंह

वहीं अभिनेता सुशांत सिंह ने एक छोटी चलती कविता लिखी। सुशांत सिंह ने लिखा- 'रहे होंगे महान कभी, आज हम भी विभत्स हैं। अपने बच्चों को खाने वाला आदमखोर समाज है। नास्तिक हूं पर आज फरियाद करूंगा, इन मासूमों की हर बद्दुआ कबूल हो।' #JusticeForDelhiCanttGir,"  

स्वरा ने इस बाबत एक और ट्वीट किया और घटना को अपराध, असमानता और अराजकता की भयावह (कुत्सित) अभिव्यक्ति (प्रदर्शन) बताया। स्वरा भास्कर ने ट्वीट किया- 9 साल की बच्ची के साथ रेप, हत्या और उसकी लाश का जबरनअंतिम संस्कार! वह दलित है। बलात्कारी एक पुजारी था .. राष्ट्रीय राजधानी में .. यह अपराध, असमानता और अराजकता की अधिक स्पष्ट और भयानक( घिनौनी) अभिव्यक्ति है ?! क्या मुझे 2012 दिसंबर की नाराजगी याद आ रही है??

Web Title: swara bhasker richa chadha sushant singh demand justice for 9 year old girl who was killed in delhi

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे