'दाल में काला नहीं, बल्कि पूरी दाल ही काली है', सुशांत के एक्टिंग कोच का फूटा र‍िया चक्रवर्ती पर गुस्सा

By अमित कुमार | Updated: August 25, 2020 08:13 IST2020-08-25T08:13:28+5:302020-08-25T08:13:28+5:30

सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में जांच एजेंसी ने सुशांत के कुक नीरज को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। सीबीआई के अधिकारी कुक से लगातार डिटेल्स में पूछताछ कर रहे हैं।

Sushant Sonchiriya co-actor Ram Naresh Diwakar dont think he could kill himself | 'दाल में काला नहीं, बल्कि पूरी दाल ही काली है', सुशांत के एक्टिंग कोच का फूटा र‍िया चक्रवर्ती पर गुस्सा

डिप्रेशन की वजह से मौत को गले लगाने वाले इंसान नहीं थे सुशांत। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsसुशांत को एक्टिंग सीखा चुके और सोन चिड़िया फिल्म में साथ काम करने वाले राम नरेश दिवाकर ने एक्टर को लेकर कुछ बातों का जिक्र किया है। नरेश दिवाकर ने कहा कि सुशांत ऐसे इंसान बिल्कुल नहीं थे कि वह इस तरह का कदम उठाए।सुशांत का डिप्रेशन में होने का सवाल नहीं उठता, वह परिस्थितियों को अच्छी तरह से मैनेज करना जानते थे।

सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में सीबीआई की टीम सुशांत की मौत वाले दिन उनके बांद्रा स्थित फ्लैट में मौजूद हाउस स्टाफ और दोस्त सिद्धार्थ पिठानी से पूछताछ कर रही है। इन दोनों से की गई बातचीत के दौरान कई ऐसी बातें निकलकर सामने आईं हैं जिस पर अब तक किसी का ध्यान नहीं गया था। वहीं सीबीआई के सूत्रों की मानें तो कुक और सुशांत के दोस्त के बयान में काफी अंतर दिखाई दे रहा है। 

वहीं सुशांत को एक्टिंग सीखा चुके और सोन चिड़िया फिल्म में साथ काम करने वाले राम नरेश दिवाकर ने एक्टर को लेकर कुछ बातों का जिक्र किया है। आज तक इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान नरेश दिवाकर ने सुशांत की आत्महत्या को मर्डर बताया। नरेश दिवाकर ने कहा कि सुशांत ऐसे इंसान बिल्कुल नहीं थे कि वह इस तरह का कदम उठाए। सुशांत को मैं काफी करीब से जानता था। 

डिप्रेशन की वजह से मौत को गले लगाने वाले इंसान नहीं थे सुशांत

अपनी बात को आगे जारी रखते हुए नरेश दिवाकर ने बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान वो नार्मल रहता था। वो एक तेज तर्रार लड़का था, जो साइंस की बात करता था। मैंने उसे एक्टिंग सिखाई और उसने मुझे साइंस सीखा दिया। सुशांत का डिप्रेशन में होने का सवाल नहीं उठता, वह परिस्थितियों को अच्छी तरह से मैनेज करना जानते थे। 

दाल में काला नहीं, बल्कि पूरी दाल ही काली है

नरेश दिवाकर ने कहा, 'ये जब से नया गैंग(सिद्धार्थ पिठानी, रिया चक्रवर्ती और बाकी सब) उसके साथ जुड़ा तब से मेरी बातचीत बंद हो गई थी। यहां दाल में काला नहीं, बल्कि पूरी दाल ही काली है।' नरेश दिवाकर के अलावा भी कई लोग सुशांत की हत्या का शक पहले ही जता चुके हैं। बता दें कि सीबीआई की टीम अब एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार से जुड़े लोगों, सुशांत के पूर्व मैनेजर, उनके घर पर काम करने वाले लोगों से पूछताछ करेगी। सुशांत की मौत के दिन मौके पर मौजूद रहे सभी लोगों के बयान फिर से दर्ज किए जाएंगे।
 

Web Title: Sushant Sonchiriya co-actor Ram Naresh Diwakar dont think he could kill himself

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे