सुशांत सिंह सुसाइड केस: PMO ने सुब्रमण्यम स्वामी के पत्र को किया एक्नॉलेज, सामने आया कंगना रनौत का रिएक्शन

By मनाली रस्तोगी | Updated: July 25, 2020 17:23 IST2020-07-25T17:23:47+5:302020-07-25T17:23:47+5:30

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा स्वीकार किए गए पत्र को लेकर ट्वीट करते हुए अपनी बात फैंस के सामने रखी।

Sushant Singh Suicide Case: PMO accepts Subramaniam Swamy's letter, reveals Kangana Ranaut's reaction | सुशांत सिंह सुसाइड केस: PMO ने सुब्रमण्यम स्वामी के पत्र को किया एक्नॉलेज, सामने आया कंगना रनौत का रिएक्शन

कंगना रनौत ने दी प्रतिक्रिया (फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlightsसुशांत मामले में सुब्रमण्यम स्वामी ने CBI जांच को लेकर पीएम मोदी को पत्र लिखा थाप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यालय ने पत्र को क्नॉलेज कर लिया है

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या मामले को लेकर बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने सीबीआई जांच की मांग की थी। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भी लिखा था। ऐसे में अब प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस पत्र को स्वीकार कर लिया है। यही नहीं, बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया भी दी।

कंगना रनौत ने किया ट्वीट

कंगना ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'हमारी संवेदनशील और जिम्मेदार सरकार सुशांत को न्याय दिलाने की हमारी एकमात्र आशा है और कई लोग जो अभी भी फिल्म माफिया द्वारा टार्गेटेड और बदनाम हो रहे हैं। हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी का हाथ जोड़कर बहुत-बहुत धन्यवाद।' बता दें, सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा नियुक्त अधिवक्ता ईश्वरन सिंह भंडारी ने हाल ही में ट्वीट करते हुए बताया था कि स्वामी द्वारा सीबीआई जांच की मांग करते हुए लिखे गए पत्र को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वीकार कर लिया है।

बयान रिकॉर्ड कराने क तैयार हैं कंगना

मालूम हो, सुशांत सिंह सुसाइड केस को लेकर कंगना रनौत मुंबई पुलिस के साथ अपना बयान दर्ज कराने को तैयार हैं। यही नहीं, इस दौरान उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान ये भी कहा कि अगर वो सभी आरोपों को साबित नहीं कर पाईं तो अपना पद्मश्री अवॉर्ड वापस लौटा देंगी। इस मामले में पुलिस अब तक 35 से ज्यादा लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है। 

Web Title: Sushant Singh Suicide Case: PMO accepts Subramaniam Swamy's letter, reveals Kangana Ranaut's reaction

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे