कोरोना वायरस संकट से जूझ रही पूरी दुनिया के लिए 31 मार्च का दिन बेहद बुरा साबित हुआ। पिछले 24 घंटे में दुनिया भर में कोविड-19 से पीड़ित 4373 मरीजों ने अपनी जान गंवा दी। इटली, स्पेन, अमेरिका, ईरान, ब्रिटेन, फ्रांस, बेल्जियम और नीदरलैंड में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा मौतें हुईं। भारत में भी कोरोना से बचने के लिए 21 दिन का लॉकडाउन चल रहा है।
भारत में इस बीमारी से संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। इसको रोकने के लिए पूरा देश एक जुटता नजर आ रहा है। हाल ही में अब कोरोनावायरस को लेकर एक्टर सुशांत सिंह (Sushant Singh) ने एक ट्वीट किया है, इस ट्वीट में उन्होंने बताया है कि उनकी सोसाइटी में एक कोरोनावायरस (Covid 19) से संक्रमित शख्स मिला है।
सुशात ने ट्वीट करके लिखा है कि हमारी आवासीय परिसर को बंद कर दिया गया है. प्राधिकरण ने सोसाइटी के गेट पर ताला लगा दिया है। कल हमारी सोसाइटी में एक कोरोनावायरस पॉजिटिव शख्स मिला। उनके पूरे परिवार को सरकारी संगरोध सुविधा में ले जाया गया है। आशा है कि वे सभी ठीक हो जाएंगे, और यह फैलेगा नहीं।