सुशांत सिंह राजपूत के निधन से निराश है पालतू कुत्ता फ़ज, मनवीर गुजर ने शेयर की तस्वीर

By मनाली रस्तोगी | Updated: June 18, 2020 14:55 IST2020-06-18T14:55:30+5:302020-06-18T14:55:30+5:30

टीवी रियेलिटी शो बिग बॉस 10 (Bigg Boss 10) के विजेता मनवीर गुजर (Manveer Gurjar) ने सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के पालतू कुत्ते फ़ज (Fudge) की तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो बेहद निराश नजर आ रहा है।

Sushant Singh Rajput's pet dog Fudge is upset due to his death | सुशांत सिंह राजपूत के निधन से निराश है पालतू कुत्ता फ़ज, मनवीर गुजर ने शेयर की तस्वीर

सुशांत के निधन से निराश है उनका पालतू कुत्ता फ़ज (फाइल फोटो)

Highlightsसुशांत के निधन से उनका पालतू कुत्ता बेहद निराश हैमनवीर गुजर ने सुशांत के पालतू कुत्ते फ़ज की तस्वीर शेयर की

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का शव रविवार (14 जून) को मुंबई के बांद्रा स्थित उनके अपार्टमेंट में फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला। उनके निधन से फैंस और बॉलीवुड सदमे में है। वहीं, अब सुशांत की मौत के बाद उनका पालतू कुत्ता फ़ज (Fudge) काफी अकेला हो गया है। यही नहीं, सुशांत के न होने से वो काफी दुखी और मायूस है। 

निराश है सुशांत का पालतू कुत्ता फ़ज

बता दें कि सुशांत फ़ज के साथ बेहतरीन बांड शेयर करते थे, लेकिन अब वो इस दुनिया में नहीं हैं। ऐसे में सुशांत के निधन से निराश फ़ज अब बिल्कुल मायूस हो चुका है। फ़ज की ये उदासी टीवी रियेलिटी शो बिग बॉस 10 (Bigg Boss 10) के विजेता मनवीर गुजर (Manveer Gurjar) से भी देखी नहीं गई, जिसके चलते उन्होंने फ़ज की सुशांत के साथ एक तस्वीर शेयर कर डाली।

मनवीर ने जो तस्वीर शेयर की है, वो सुशांत सिंह राजपूत और फ़ज के प्यार भरे रिश्ते को दर्शा रही है। भले ही ये तस्वीर एक कोलाज हो, लेकिन इसमें साफ नजर आ रहा है कि अब सुशांत के न होने से फ़ज बेहद निराश है। इस तस्वीर के साथ मनवीर ने कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने लिखा, 'सुशांत भाई भले कोई और न सही ये तो तेरी वैल्यू आज भी जानता है।'

बता दें कि सोमवार (15 जून) को मुंबई के विले पार्ले में सुशांत का अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें रिया चक्रवर्ती, श्रद्धा कपूर और वरुण शर्मा सहित बॉलीवुड के कई सेलेब्स उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए पहुंचे थे। पुलिस के अनुसार, सुशांत पिछले छह महीनों से डिप्रेशन का शिकार थे, जिसकी वजह से उन्होंने आत्महत्या कर ली। 

Web Title: Sushant Singh Rajput's pet dog Fudge is upset due to his death

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे