सुशांत सिंह राजपूत के निधन को तीन महीने होने वाले हैं। इस केस की गुत्थी सुलझने की जगह उलझती ही जा रही है। सुशांत की दिमागी हालत खराब थी, ये बातें कई बार कही जा चुकी हैं। फिलहाल सीबीआई इस केस की जांच कर रही है।सुशांत के फैन्स और घरवाले इस बीच उनके कई वीडियोज सामने ला चुके हैं। अब उनका एक और वीडियो वायरल है।
खास बात ये है कि ये वीडियो रिया ने ही शूट किया था। रिया की आवाज बैकग्राउंड में सुनाई दे रही है। रिया इसमें कहती हैं कि खुद को जीरो नहीं कहते हैं। सुशांत का ये वीडियो सोशल मीडिया पर छा रहा है।
इस वायरल वीडियो में सुशांत रिया से छोटे बच्चे की तरह बात कर रहे हैं। रिया सुशांत से पूछती हैं, तुम्हारे कान किस कलर के हैं, इस पर सुशांत कहते हैं- पिंक। फिर रिया पूछती हैं, तुम किस कलर हैं, इस पर सुशांत जवाब देते हैं-पिंक। फिर रिया उन्हें हैंडसम कहती हैं। रिया पूछती हैं, क्या कर रहे हो, सुशांत हाथ में लोडेड नाम की बुक लिए हैं और बताते हैं- Loaded।
इसके बाद फिर रिया कहती हैं, तुम हारे न लूडो में। सुशांत कहते हैं कि जीता भी तो था। फिर सुशांत कहते हैं 1+1=0। इस पर रिया कहती हैं, नहीं बाबू अपने आप को जीरो नहीं बोलते।