सुशांत सिंह राजपूत की पीठ पर था स्पेशल टैटू, मां से है कनेक्शन-वायरल हो रही फोटो की जानें सच्चाई?

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: July 23, 2020 16:44 IST2020-07-23T16:44:28+5:302020-07-23T16:44:28+5:30

सुशांत सुसाइड केस में पुलिस अब तक 35 से ज्यादा लोगों से पूछताछ कर चुकी है। यही नहीं, बांद्रा पुलिस मामले में पेशेवर प्रतिद्वंद्विता के आधार पर भी मामले की जांच कर रही है।

sushant singh rajput tattoo photo connection with his mother | सुशांत सिंह राजपूत की पीठ पर था स्पेशल टैटू, मां से है कनेक्शन-वायरल हो रही फोटो की जानें सच्चाई?

क्या आपने देखा था सुशांत की पीठ का टैटू (फाइल फोटो)

Highlightsसुशांत सिंह राजपूत के टैटू के बारे में खुद सुशांत ने भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था। था। एक्टर का ये स्पेशल टैटू करीब 4 साल पुराना है।

सुशांत सिंह राजपूत के निधन को एक महीने से ज्यादा का वक्त हो गया है। एक्टर ने 14 जून को अपने घर पर सुसाइड कर ली थी। सुशांत के इस कदम से हर कोई हैरान रह गया था। सुशांत ने ये कदम क्यों उठाया अभी तक हर किसी के मन में ये सवाल है। वहीं, सुशांत के जाने के बाद से उनके पुराने फोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं। इसी बीच एक्टर के टैटू की फोटो सोशल मीडिया पर छाई हुई है।

इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि सुशांत की पीठ पर टैटू बना है। अब इस टैटू को लेकर कई दिलचस्पबातें सामने आ रही है। इस टैटू को बनवाने के पीछे खास वजह भी सामने आई।

सुशांत सिंह राजपूत के टैटू के बारे में खुद सुशांत ने भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था। एक्टर का ये स्पेशल टैटू करीब 4 साल पुराना है। जब सुशांत  स्कूल में थे, उसी वक्त उनकी मां का निधन हो गया था। सुशांत घर के इकलौते लड़के थे और वह परिवार की जान थे। मां के करीबी रहे सुशांत ने टैटू भी मां से जुड़ा बनवाया। 
साल 2016 में इस टैटू को खास संदेश के साथ अपनी पीठ पर एक्टर ने बनवाया। सुशांत सिंह राजपूत के इस टैटू में एक त्रिभुज वृत और उसके भीतर त्रिभुज बना है। जिसे बच्चा और मां बना हुआ है। ये टैटू गर्भ को दर्शाता है। इस टैटू को शेयर करते हुए सुशांत ने लिखा था, पहला टैटू, पांच तत्व और मां-मैं।


बता दें, सुशांत सुसाइड केस में पुलिस अब तक 35 से ज्यादा लोगों से पूछताछ कर चुकी है। यही नहीं, बांद्रा पुलिस मामले में पेशेवर प्रतिद्वंद्विता के आधार पर भी मामले की जांच कर रही है। मालूम हो, 34 वर्षीय सुशांत ने मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर पर 14 जून को फांसी लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। टीवी से अभिनय जगत में कदम रखने वाले सुशांत ने ‘शुद्ध देसी रोमांस’, ‘राबता’, ‘छिछोरे’, ‘केदारनाथ’ और ‘सोनचिड़िया’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया था। उनकी आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' (Dil Bechara) 24 जुलाई को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है। 
 

Web Title: sushant singh rajput tattoo photo connection with his mother

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे