सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने बदली फेसबुक प्रोफाइल फोटो, दिखा भाई-बहन का प्यार

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: July 21, 2020 15:10 IST2020-07-21T15:10:32+5:302020-07-21T15:10:32+5:30

फैन्स सुशांत की मौत पर जल्द से जल्द सीबीआई जांच चाहते हैं। अब सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने सभी फैन्स को धन्यवाद किया है जिन्होंने मुश्किल घड़ी में एक्टर के परिवार को खूब सपोर्ट किया।

sushant singh rajput sister shweta singh kirti changed her facebook profile picture | सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने बदली फेसबुक प्रोफाइल फोटो, दिखा भाई-बहन का प्यार

सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने बदली फेसबुक प्रोफाइल फोटो, दिखा भाई-बहन का प्यार

Highlightsबॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को गुजरे हुए एक महीने से ज्यादा का समय हो चुका है फैंस और परिवार इस सदमे से उभर नहीं पा रहे हैं। दिवंगत अभिनेता की बहन श्वेता सिंह कीर्ति काफी दुखी हैं


बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को गुजरे हुए एक महीने से ज्यादा का समय हो चुका है। मगर इसके बावजूद उनके फैंस और परिवार इस सदमे से उभर नहीं पा रहे हैं। दिवंगत अभिनेता की बहन श्वेता सिंह कीर्ति काफी दुखी हैं। वो विश्वास नहीं कर पा रही हैं कि अब उनका भाई इस दुनिया में नहीं है। वैसे सुशांत की मौत के बाद से श्वेता अभी तक अपने परिवार से जुड़ी हुई जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर कर रही थीं।

मुंबई पुलिस के अनुसार सुशांत सिंह नवंबर 2019 के बाद से डॉक्टर्स के टच में थे। डिप्रेशन का ट्रीटमेंट ले रहे थे। सोशल मीडिया पर फैन्स और परिवार के सदस्य समेत दोस्त उनके पुराने वीडियो और फोटो पोस्ट कर रहे हैं। सुशांत को भुला नहीं पा रहे हैं। हाल ही में श्वेता सिंह कीर्ति ने अपनी फेसबुक प्रोफाइल फोटो बदली है। उन्होंने भाई-बहन की एक अनदेखी तस्वीर लगाई है। 

फोटो को देखकर लग रहा है कि ये फोटो काफी पुरानी है। एक-दूसरे के साथ पोज़ देते हुए स्माइल करते नजर आ रहे हैं। फोटो शेयर करते हुए श्वेता सिंह कीर्ति ने एक इमोशनल नोट भी लिखा है। श्वेता लिखती हैं कि काश, मैं तुम्हें अपने सीने से एक आखिरी बार लगा पाती। श्वेता अपने दिवंगत भाई को काफी मिस कर रही हैं। उनके चले जाने का वह सदमा बर्दाश्त नहीं कर पा रही हैं। 

यही नहीं, बीच में ऐसी खबरें भी सामने आ रही थीं कि उन्होंने अपने सोशल मीडिया के एकाउंट्स भी डिलीट कर दिए हैं। मगर श्वेता सिंह कीर्ति लगातार सुशांत को याद कर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर रही हैं। वहीं, अब श्वेता ने भी अपने इंस्टाग्राम पेज पर 'कमेंट्स सेक्शन' को बंद कर दिया है।

बता दें, सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद एक बार फिर बॉलीवुड में चल रहे नेपोटिज्म को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। ऐसे में जहां एक रो यूजर्स लगातार नेपोटिज्म के करण जौहर सहित तमाम स्टार किड्स को खरी-खोटी सुना रहे हैं तो वहीं काफी बार यूजर्स ने सेलेब्स के सोशल मीडिया एकाउंट्स के कमेंट सेक्शन पर अभद्र कमेंट भी किए। ऐसे में मजबूरन कुछ सेलेब्स को कमेंट सेक्शन को ब्लॉक करना पड़ा। मालूम हो, सुशांत के निधन की वजह से नेपोटिज्म पर फिर से डिबेट शुरू हो गई है। 

Web Title: sushant singh rajput sister shweta singh kirti changed her facebook profile picture

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे