सुशांत की याद में बहन मीतू हुईं इमोशनल, मां को बताया 'ऊर्जा' तो भाई को कहा 'गर्व'

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: September 19, 2020 11:55 IST2020-09-19T11:55:44+5:302020-09-19T11:55:44+5:30

Sushant Singh Rajput की मौत को 3 महीने से ज्यादा वक्त गुजर चुका है। उनके न होने का दुख रह-रहकर उनके चाहने वालों के सामने आ रहा है।

/sushant-singh-rajput-sister-meetu-singh-post- | सुशांत की याद में बहन मीतू हुईं इमोशनल, मां को बताया 'ऊर्जा' तो भाई को कहा 'गर्व'

सुशांत की याद में बहन मीतू हुईं इमोशनल, मां को बताया 'ऊर्जा' तो भाई को कहा 'गर्व'

Highlightsसुशांत की यादों से कोई भी उभर नहीं पा रहा हैसुशांत की बहन मीतू ने अब भाई को याद किया है

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को तीन महीने से ज्यादा का वक्त गो गया है। एक्टर के निधन से कई भी उभर नहीं पा रहा है। सुशांत केस में हर रोज तरह तरह के खुलासे हो रहे हैं। अब इस केस में ड्रग्स का एंगल भी जुड़ चुका है। । इन दिनों ईडी, सीबीआई और एनसीबी की टीमें मिलकर सुशांत सिंह राजपूत केस की छानबीन कर रही हैं। सुशांत की बहन मीतू ही एक्टर से लास्ट लाइम में टच में थीं।

एक्टर के निधन के बाद मीतू ही सबसे पहले पहुंची थीं। मीतू सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहती हैं  अब मीतू का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

सुशांत की  बहन श्वेता सोशल मीडिया पर इस बीच काफी ऐक्टिव रहीं। उन्होंने सुशांत की यादों से लेकर उनके स्क्रीनशॉट्स और अपने इमोशंस सोशल प्लैटफॉर्म पर लिखे। अब वह 10 दिन के ब्रेक पर हैं। अब सुशांत की बहन मीतू का एक पोस्ट सामने आया है। सुशांत के किसी फैन ने उनकी और मां की तस्वीर बनाई है। इसे शेयर करते हुए मीतू सिंह ने लिखा है, मेरी मां मेरी ऊर्जा का स्त्रोत थीं। मेरा भाई मेरा गर्व था। दोनों को बहुत जल्दी खो दिया। इस दिल चीरने वाले नुकसान से उबर नहीं पा रही हूं।

क्या लिखा सुशांत ने नोट में

खास बात ये है कि अपने इस नोट में सुशांत सिंह राजपूत ने लिखा है कि मैं सुबह ढाई बजे उठकर चाय पीना चाहता हूं। सुबह जल्दी नहाकर टेनिस खेलना चाहता हूं। मैं आर्चरी सीखना चाहता हूं। मैं स्मोकिंग भी बंद करना चाहता हूं। मैं फिल्म केदारनाथ की स्क्रिप्ट पढ़ना चाहता हूं। इसके अलावा मैं अब कृति के साथ समय बिताना चाहता हूं। नोट सामने आने के बाद लोग यह सवाल पूछ रहे हैं कि इसमें सुशांत सिंह राजपूत ने बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनॉन का जिक्र क्यों किया है ?

सुशांत और कृति के अफेयर की पहले भी खबरें आईं थीं, हालांकि दोनों ने कभी इस पर किसी तरह की मुहर नहीं लगाई थी। लेकिन अब इस नोट में कृति का जिक्र होने से कई सवाल फिर से उठ गए हैं।

इस नोट में सुशांत सिंह राजपूत ने साइंस, खुशी, अपने सपनों और फिजिक्स के बारे में बात की है। इसके अलावा इस नोट में सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी बहन प्रियंका और जीजा के बारे में भी कुछ बातें लिखी हैं
 

Web Title: /sushant-singh-rajput-sister-meetu-singh-post-

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे