दोस्त का दावा: सुशांत के दिमाग में भूत-प्रेतों का डर भरा करती थीं रिया चक्रवर्ती, फिर एक्ट्रेस के पापा लाते थे दवाइयां

By अमित कुमार | Updated: August 24, 2020 09:32 IST2020-08-24T09:32:56+5:302020-08-24T09:32:56+5:30

रिया चक्रवर्ती और सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त अक्सर इन दोनों के रिलेशनशिप को लेकर अपनी बात रखते रहे हैं। हाल ही में इन दोनों की एक कॉमन फ्रेंड ने कुछ बातों का खुलासा किया है।

Sushant Singh Rajput Rhea Chakraborty friend opens up about actor sickness | दोस्त का दावा: सुशांत के दिमाग में भूत-प्रेतों का डर भरा करती थीं रिया चक्रवर्ती, फिर एक्ट्रेस के पापा लाते थे दवाइयां

दोस्त ने बताया कैसा था रिया-सुशांत का रिश्ता। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsदोस्त का दावा है कि रिया, सुशांत के दिमाग में भूत-प्रेतों का डर भी भरा करती थीं।रिया शॉपिंग पर भी सुशांत के काफी पैसे खर्च करती थीं। बीजेपी विधायक नीरज सिंह बबलू ने एक्टर फ्लैटमेट सिद्धार्थ पीठानी पर शक जताया है।

सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई ने जांच शुरू कर दी है। सुशांत के फैंस के साथ तमाम सेलेब्स दिवंगत अभिनेता के परिवार वाले भी सुशांत के लिए लगातार इंसाफ की मांग कर रहे हैं। शनिवार को सुशांत के कुक नीरज, फ्लैटमेट सिद्धार्थ पीठानी और दोस्‍त दीपेश सावंत के अपार्टमेंट सीबीआई की टीम पहुंची। इन तीनों से सीबीआई ने काफी देर तक पूछताछ की।

वहीं सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती की एक कामन फ्रेंड ने इन दोनों को लेकर कुछ खुलासे किए हैं। टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक यह दोस्त दोनों के काफी करीब थीं। दोस्त के मुताबिक रिया न सिर्फ सुशांत के पैसों का कंट्रोल करती थी बल्कि वह उसके दिमाग को भी अपने वश में कर चुकी थीं। इसके अलावा वह शॉपिंग पर भी सुशांत के काफी पैसे खर्च करती थीं। 

दोस्त ने बताया कैसा था रिया-सुशांत का रिश्ता

दोस्त का दावा है कि रिया, सुशांत के दिमाग में भूत-प्रेतों का डर भी भरा करती थीं। दोस्त के मुताबिक उन्होंने सुशांत के साथ यह सब होने से रोकना चाहा था, लेकिन तब रिया ने उनका घर में आना ही बंद करा दिया। इतना ही नहीं जब सुशांत की तबीयत खराब होती थी तब रिया के पापा ही एक्टर के लिए दवाई लाते थे। उन्होंने यह भी बताया कि दोनों कपल के बीच कुछ अजीब था।

नीरज सिंह बबलू ने जताया फ्लैटमेट सिद्धार्थ पीठानी पर शक

वहीं सुशांत के चचेरे भाई और बीजेपी विधायक नीरज सिंह बबलू ने एक्टर फ्लैटमेट सिद्धार्थ पीठानी पर शक जताया है। नीरज सिंह बबलू का कहना है कि उन्हें विश्वास है कि सीबीआई जरूर सच्चाई का पता लगाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नीरज सिंह ने कहा कि सिद्धार्थ पिठानी और संदीप सिंह से थर्ड डिग्री पूछताछ होनी चाहिए। नीरज ने बताया कि सिद्धार्थ पिठानी को सुशांत की मौत से कोई फर्क नहीं पड़ा। 

Web Title: Sushant Singh Rajput Rhea Chakraborty friend opens up about actor sickness

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे