कुक का खुलासा: अचानक बंद हो जाती थीं सुशांत सिंह राजपूत के घर की लाइट्स, सुनाई देती थीं अजीब-अजीब आवाजें
By अमित कुमार | Updated: August 24, 2020 08:40 IST2020-08-24T08:40:33+5:302020-08-24T08:40:33+5:30
सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रह चुकी एक्टर को लेकर कई बातों का जिक्र कर चुकी है। ऐसे में अब सुशांत के कुक ने भी घर में अजीब-अजीब होने वाली घटनाओं का जिक्र किया है।

कुक नीरज की बातों से गहराया हत्या का शक। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
सुशांत सिंह राजपूत की मौत से परिवार वालों के साथ-साथ फैंस भी बेहद दुखी हुए हैं। सुशांत सिंह मौत के मामले की जांच अब सीबीआई कर रही है। ऐसे में सभी को इस केस में जल्द से जल्द न्याय मिलने की उम्मीद है। सीबीआई भी अपनी जांच तेजी के साथ कर रही है। रविवार को सीबीआई ने सुशांत के कुक से काफी देर तक पूछताछ की। इस पूछताछ के दौरान कई नई बातें निकलकर सामने आईं।
एक चैनल को दिए इंटरव्यू में सुशांत के कुक नीरज सिंह ने बताया है कि सुशांत के पुराने घर में अपने आप ड्रम बजना, लिफ्ट का ऊपर नीचे आना और कमरे की लाइट अचानक बंद हो जाना जैसी तमाम घटनाएं होती थीं। नीरज ने बताया कि जब सुशांत सर पाली बाजार में कैप्री हाइट्स बिल्डिंग में रहते थे, उस वक्त मैंने उनके साथ काम करना शुरू किया था।
कुक नीरज की बातों से गहराया हत्या का शक
नीरज ने आगे बताया, 'एक रात जब मैं सो रहा था, तभी अचानक वॉकी पर आवाज सुनाई दी कि, 'नीरज लाइट्स बंद कर दो'। मैं उठकर सुशांत सर के बेडरूम की तरफ गया और वहां देखा कि वो सो रहे हैं और कमरे की लाइट्स भी बंद हैं। मैं वहां से वापस लौट आया। कुछ देर बाद मुझे फिर ऐसी ही आवाज सुनाई दी। इस बार मैं फिर से वहां गया तो देखा सर सो रहे हैं लाइट्स बंद हैं।'
सुशांत के जिम पार्टनर ने शाहरुख पर लगाया था ये बड़ा आरोप
वहीं सुशांत के जिम पार्टनर सुनील शुक्ला ने बताया था कि किस तरह सुशांत शाहरुख खान के द्वारा की गई बेज्जती और सलमान खान द्वारा साजिश की गई। इसको लेकर सुशील ने सुप्रीम कोर्ट ने एक अपील भी दर्ज की है। जिम पार्टनर का आरोप है कि करण और सलमान ने मिलकर सुशांत की फिल्में बंद करवाने की कोशिश की है। बताया है कि सुशांत की फिल्म ड्राइव को भी जानबूझकर बंद करवाने की कोशिश की गई थी।

