सुशांत की मौत से टूट गए भाई, बोले- कभी सपने में भी नहीं सोचा था, ऐसा दिन भी देखना पड़ेगा...

By भाषा | Updated: June 15, 2020 18:33 IST2020-06-15T18:33:27+5:302020-06-15T18:33:27+5:30

सुशांत पांच भाई-बहनों में सबसे छोटे हैं। उनकी चार बड़ी बहनों में से एक जो कि अमेरिका में हैं, इस वजह से वह अंतिम संस्कार में शामिल होने में सक्षम नहीं हो पाईं।

Sushant Singh Rajput Brother Reveals Their Family Want sushant body hometown | सुशांत की मौत से टूट गए भाई, बोले- कभी सपने में भी नहीं सोचा था, ऐसा दिन भी देखना पड़ेगा...

भाई के साथ एक्टर सुशांत सिंह राजपूत। (फाइल फोटो)

Highlightsनीरज सिंह बबलू ने सोमवार को पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा ''हम यहां अंतिम संस्कार करना चाहते थे, लेकिन कोरोना वायरस के मद्देनजर यह संभव नहीं था।सुशांत की मौत से राज्य और देश का इतना बडा नुकसान हुआ है कि इसकी भरपायी नहीं हो सकेगी।सुशांत की आखिरी फिल्म ‘छिछोरे’ अवसाद पर आधारित थी कि कोई अवसाद के कारण आत्महत्या न करे।

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का परिवार उनका अंतिम संस्कार उनके गृहराज्य में करना चाहता था लेकिन कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर उनका पार्थिव शरीर बिहार लाना संभव नहीं था। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई एवं भाजपा विधायक नीरज सिंह बबलू ने सोमवार को पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा ''हम यहां अंतिम संस्कार करना चाहते थे, लेकिन कोरोना वायरस के मद्देनजर यह संभव नहीं था।’’
 
उन्होंने सुशांत के बारे में कहा ''दो—तीन महीने पहले बातचीत हुई थी । लगभग एक साल पहले आया था । पटना, सहरसा और गांव भी ले गए थे । हम लोग कभी सोच भी नहीं सकते थे कि ये दिन देखना पडे़गा । इतना होनहार और हिम्मत वाला और उसके साथ ऐसी घटना हो जाए । हम लोग इतने मर्माहत हैं कि कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं हैं । राज्य और देश का इतना बडा नुकसान हुआ है कि इसकी भरपायी नहीं हो सकेगी।’’ 

होनहार और हिम्मत वाला लड़का था सुशांत

उन्होंने कहा, ‘‘उसमें हौसले में कोई कमी नहीं थी कि जो इसतरह का कदम उठाए। पर ऐसा हुआ क्यों, यह भी जांच का विषय है। कोई आर्थिक समस्या नहीं थी।’’ सुशांत के साथ घटना को एक साजिश बताए जाने के बारे में नीरज ने कहा ‘‘मुंबई को मायानगरी भी कहा जाता है । हमलोग भी इससे पूरी तरह इंकार नहीं करते हैं। वहां जाने पर ही सच्चाई का पता चलेगा क्योंकि इतना हौसला वाला लड़का था जो दूसरे को हिम्मत देता था।’’ 

डिप्रेशम पर आधारित थी फिल्म ‘छिछोरे’

उन्होंने कहा ''उसकी आखिरी फिल्म ‘छिछोरे’ अवसाद पर आधारित थी कि कोई अवसाद के कारण आत्महत्या न करे। ऐसे में मुझे नहीं लगता कि वह ऐसा कर सकता था।’’ सुशांत के साथ बिताए किसी महत्वपूर्ण क्षण के बारे में पूछे जाने पर भावुक होकर नीरज ने कहा '' बहुत सारे ऐसे क्षण हैं । बचपन में साथ... मेरी शादी में उछलकूद मचाए हुए था।’’ उन्होंने कहा "हम इस साल के अंत में उसकी शादी करने की योजना बना रहे थे।’’ 

अमेरिका वाली बहन अंतिम संस्कार में नहीं हो पाई शामिल

नीरज सुशांत के पिता के के सिंह और परिवार के तीन अन्य सदस्यों के साथ मुंबई के लिए रवाना हुए थे। अभिनेता सुशांत पाँच भाई-बहनों में सबसे छोटे हैं। उनकी चार बड़ी बहनों में से एक जो कि अमेरिका में हैं, संभवत: अंतिम संस्कार में शामिल होने में सक्षम नहीं हो पाईं। 

Web Title: Sushant Singh Rajput Brother Reveals Their Family Want sushant body hometown

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे