सुशांत के बहनोई ने कहा- चला गया परिवार का चमकता सितारा, भाई से मिलने के लिए 5 बार मुझे छोड़कर चली गई थीं श्‍वेता

By अमित कुमार | Updated: September 4, 2020 14:57 IST2020-09-04T14:57:58+5:302020-09-04T14:57:58+5:30

सुशांत सिंह राजपूत को लेकर उनके परिवार वाले अक्सर कुछ न कुछ बयान देते रहते हैं। अब हाल ही में एक्टर के जीजा विशाल सिंह कीर्ति ने कुछ बातों का जिक्र किया है।

Sushant Singh Rajput brother-in-law said 5 times my wife left me behind to be with her brother | सुशांत के बहनोई ने कहा- चला गया परिवार का चमकता सितारा, भाई से मिलने के लिए 5 बार मुझे छोड़कर चली गई थीं श्‍वेता

(फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlights एक ब्लॉग के जरिए विशाल सिंह कीर्ति ने अपनी बात लोगों तक पहुंचाने का काम किया है।उन्होंने ब्लॉग लिखकर बताया है कि 5 बार उनकी वाइफ सुशांत के साथ रहने के लिए उनको छोड़कर गईं। पिछले कुछ दिनों से सुशांत के ड्रग्स लेने की खबरों ने जोर पकड़ रखी है।

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है। इतने दिनों के बाद भी फैंस इस सदमे से उभर नहीं पा रहे हैं। वहीं, दिवंगत अभिनेता का परिवार भी बिल्कुल टूट गया है और लगातार उनके लिए इंसाफ की गुहार लगा रहा है। सुशांत सिंह राजपूत मामले में न्याय की उम्मीद मिलने से उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति अक्सर सोशल मीडिया पर भाई से संबंधित चीजों को शेयर करती रहती हैं। 

अब सुशांत सिंह राजपूत के जीजा विशाल सिंह कीर्ति ने कुछ बातों का जिक्र किया। एक ब्लॉग के जरिए उन्होंने अपनी बात लोगों तक पहुंचाने का काम किया है। उन्होंने ब्लॉग लिखकर बताया है कि 5 बार उनकी वाइफ सुशांत के साथ रहने के लिए उनको छोड़कर गईं। उन्होंने इसके साथ ही श्वेता और सुशांत के बीच की बॉन्डिंग की तारीफ भी की। 

परिवार का चमकता सितारा चला गया

विशाल सिंह ने अपने ब्लॉग में बताया कि पत्नी के छोड़कर चले जाने से उन्हें कभी कोई दुख नहीं हुआ। न ही उन्होंने अपनी पत्नी से कभी इसकी शिकायत की। बल्कि उन्हें इस बात की खुशी होती थी कि श्वेता सुशांत के साथ वक्त बिताती हैं। वह अक्सर प्लान बनाकर ट्रिप पर जाया करते थे। उन्होंने लिखा कि अब उन्हें दुख है कि वह ऐसी ट्रिप अब और नहीं कर पाएंगी क्योकि उनके परिवार का चमकता सितारा चला गया।

बहन श्वेता ने कहा- ऐसा था मेरा भाई!

पिछले कुछ दिनों से सुशांत के ड्रग्स लेने की खबरों ने जोर पकड़ रखी है। ऐसे में उनके परिवार पर भी कई तरह के आरोप लग रहे हैं। इस बीच श्वेता सिंह कीर्ति ने एक वीडियो शेयर कर लोगों के सामने सुशांत का एक अलग ही रूप पेश किया है। श्वेता ने रांची के एक स्कूल का वीडियो शेयर कर लिखा है- ये था मेरा भाई! इस दौरान सुशांत स्कूल के बच्चों से मिलते दिखाई दे रहे हैं। 

Web Title: Sushant Singh Rajput brother-in-law said 5 times my wife left me behind to be with her brother

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे