सुशांत सिंह राजपूत के करीबी दोस्त कुशल झावेरी ने शेयर किया आखिरी चैट का स्क्रीनशॉट, कहा- डिप्रेशन में नहीं थे एक्टर

By अमित कुमार | Updated: August 17, 2020 16:11 IST2020-08-17T16:11:52+5:302020-08-17T16:11:52+5:30

सुशांत सिंह राजपूत के निधन के दो महीने बाद भी अभी तक उनकी मौत की वजह का पता नहीं चल पाया है। सुशांत के दोस्त लगातार एक्टर को लेकर कई बातों का खुलासा कर रहे हैं।

sushant Singh Rajput and his friend Kushal Zaveri WhatsApp exchange screenshot viral | सुशांत सिंह राजपूत के करीबी दोस्त कुशल झावेरी ने शेयर किया आखिरी चैट का स्क्रीनशॉट, कहा- डिप्रेशन में नहीं थे एक्टर

(फाइल फोटो)

Highlights कुशल झावेरी ने एक व्हाट्सएप चैट जारी कर यह दावा किया है कि सुशांत डिप्रेशन में नहीं थे।चैट में सुशांत अपने दोस्त के साथ बिल्कुल नॉर्मल अंदाज में बात कर रहे हैं। झावेरी की ओर से शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में सुशांत अपने दोस्त को बताते हैं कि उनका स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक है।

सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में एक के बाद एक कई खुलासे हो रहे हैं। परिवार, दोस्तों के अलावा सुशांत के फैंस को भी उनकी आत्महत्या हजम नहीं हो पा रही है। सुशांत परिवार के साथ अपने दोस्तों और फैंस को हमेशा के लिए गमगीन करके चले गए। अब सुशांत के दोस्त और सीरियल पवित्र रिश्ता के डायरेक्टर कुशल झावेरी ने बताया कि सुशांत डिप्रेशन में नहीं थे। 

 कुशल झावेरी ने एक व्हाट्सएप चैट जारी कर यह दावा किया है कि सुशांत डिप्रेशन में नहीं थे। बताया जा रहा है कि यह चैट 1 और 2 जून के बीच का है। इसमें सुशांत और कुशल के बीच चैट पर हुई आखिरी बातचीत भी कहा जा रहा है। इस चैट के दौरान कहीं से भी डिप्रेश नहीं दिखाई दे रहे हैं। वह अपने दोस्त के साथ बिल्कुल नॉर्मल अंदाज में बात कर रहे हैं। 

सुशांत को नहीं थी किसी बात की चिंता

झावेरी की ओर से शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में सुशांत अपने दोस्त को बताते हैं कि उनका स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक है। फिर वो कुशल को समझाते हैं कि जीवन में संघर्ष से कभी डरना नहीं चाहिए, यही जिंदगी का गोल्डन पीरियड होता है। सुशांत की बातों से कतई नहीं लगता कि उन्हें किस बात की चिंता या गम है। सुशांत से बात करने वाले उनके दोस्त और परिवार के लोग भी एक्टर की डिप्रेशन की खबरों को लगातार गलत बता रहे हैं। 

रिया चक्रवर्ती से हो रही है पूछताछ

सुशांत के पिता केके सिंह ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया था। जिसमें उन्होंने रिया पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। सुशांत के पिता ने पुलिस से की गई शिकायत में कहा था कि रिया ने सुशांत के अकाउंट से 15 करोड़ रुपये निकाले हैं। इसके साथ ही उन्होंने रिया पर सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप भी लगाया था।

Web Title: sushant Singh Rajput and his friend Kushal Zaveri WhatsApp exchange screenshot viral

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे