CBI के सामने चश्मदीदों ने बताया सुशांत सिंह राजपूत की मौत वाले दिन की पूरी कहानी, जानिए रात में डिनर से लेकर सुबह जूस पीने तक क्या-क्या हुआ

By अमित कुमार | Updated: August 30, 2020 07:57 IST2020-08-30T07:57:18+5:302020-08-30T07:57:18+5:30

सीबीआई से किए जा रहे पूछताछ में सुशांत के मौत वाले दिन की एक-एक डिटेल्स पर जांच किया जा रहा है। सीबीआई जल्द से जल्द इस मामले का सच पता लगाने की कोशिश में है।

Sushant Rajput Last Few Hours What 4 Key Witnesses Told CBI | CBI के सामने चश्मदीदों ने बताया सुशांत सिंह राजपूत की मौत वाले दिन की पूरी कहानी, जानिए रात में डिनर से लेकर सुबह जूस पीने तक क्या-क्या हुआ

(फाइल फोटो)

Highlightsकुछ दिनों से सीबीआई पूछताछ कर मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।इस पूछताछ के दौरान की कुछ बातें सामने निकलकर आई है। सीबीआई को सुशांत की मौत से पहले के कुछ घंटों के बारे में उनके स्टाफ मेंबर ने जो बयान दिया वो कुछ इस तरह हैं।

सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में सीबीआई लगातार उनके साथ रहने वाले स्टाफ से पूछताछ कर रही है। सीबीआई को शक है कि सुशांत की हत्या या फिर उनकी आत्महत्या को लेकर इनमें से किसी ने किसी के पास सही जानकारी होगी। सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी और एक्टर के स्टाफ में शामिल रहे नीरज, केशव और दीपेश सावंत से पिछले कुछ दिनों से सीबीआई पूछताछ कर मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। 

इस पूछताछ के दौरान की कुछ बातें सामने निकलकर आई है। आज तक/इंडिया टुडे ने इस बात का दावा किया है कि उनके पास सीबीआई से हुई इन चश्मदीदों की बातचीत का कुछ अंश मौजूद है। आज तक/इंडिया टुडे ने यह दावा अपने सूत्रों के हवाले से किया है। सीबीआई को सुशांत की मौत से पहले के कुछ घंटों के बारे में उनके स्टाफ मेंबर ने जो बयान दिया वो कुछ इस तरह हैं। 

सुबह बिल्कुल नॉर्मल लग रहे थे सुशांत सिंह राजपूत

सुशांत केस में अहम गवाह माने जा रहे एक्टर के स्टाफ में शामिल रहे नीरज ने कहा कि उस दिन वह सुबह के समय सुशांत के कुत्ते को बाहर घुनाने ले गया था। वापस आने के बाद एक्टर ने अपने कमरे से निकल कर नीरज से ठंडा पानी मांगा। जिसे नीरज ने दिया। सुशांत ने स्माइल के साथ कहा- क्या सब ठीक है? साथ ही पूछा कि क्या हॉल साफ हो गया? नीरज ने हां में जवाब दिया। 

दिपेश ने सुशांत को लेकर कही यह बात

इसके बाद उनके एक अन्य स्टाफ दिपेश ने एक्टर से चाय और ब्रेकफास्ट लेने को कहा था। जिसे सुशांत ने मना कर दिया था। दीपेश ने सीबीआई को बताया कि उसने कुछ भी असामान्य या अलग सा नहीं देखा। सुशांत अपने कमरे में अकेले थे, पंखा चल रहा था और खिड़कियों के कुछ पर्दे खुले थे। सुशांत के स्टाफ में दीपेश दिन में सबसे पहले जागने वाला शख्स है। 

दरवाजा अंदर से लॉक होना असमान्य था

सुशांत कभी दरवाजा बंद नहीं रखते थे, लेकिन उस दिन उनका डोर अंदर से लॉक था। वह स्टाफ का फोन भी नहीं उठा रहे थे। केशव ने एजेंसी के जांचकर्ताओं को बताया,“मैंने सिद्धार्थ सर को सूचित किया कि सुशांत सर डोर नहीं खोल रहे हैं। सिद्धार्थ सर ने डोर खटखटाया और कहा कि यह अंदर से बंद है। सुशांत सर तभी डोर बंद करते थे जब रिया मैडम उनके साथ रहती थीं। लगभग 15 मिनट बाद, सिद्धार्थ सर ने फिर से डोर खटखटाया, लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला।”  

चाबी वाले ने आकर खोला सुशांत का दरवाजा

इसके बाद सुशांत के दोस्त और स्टाफ ने मिलकर चाबी वाले को दरवाजा खोलने के लिए बुलाया। चाबी वाले ने दो हजार रुपये लिए और दरवाजा खोलकर चला गया। सुशांत के रूम में सबसे पहले सिद्धार्थ पहुंचे थे। इसके बाद नीरज अंदर गया और एक्टर को फंटे से लटकता पाया। नीरज ने सीबीआई को बताया कि वो ये देख कर डर गया और रूम से बाहर आ गया। 

Web Title: Sushant Rajput Last Few Hours What 4 Key Witnesses Told CBI

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे