सुशांत मौत मामला: रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक की हो सकती है ग‍िरफ्तारी, ड्रग पेडलर से डायरेक्‍ट कनेक्‍शन आया सामने

By अमित कुमार | Updated: September 1, 2020 19:26 IST2020-09-01T19:26:30+5:302020-09-01T19:26:30+5:30

सुशांत सिंह राजपूत केस में एक बड़ी खबर सामने आ रही है। रिया चक्रवर्ती का ड्रग्स डीलरों के साथ लिंक पाया गया है। ऐसे में जल्द ही उनकी गिरफ्तारी हो सकती है।

sushant death case Rhea and Showik linked to the drug peddler nabbed by NCB | सुशांत मौत मामला: रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक की हो सकती है ग‍िरफ्तारी, ड्रग पेडलर से डायरेक्‍ट कनेक्‍शन आया सामने

ड्रग पेडलर के टच में बॉलीवुड के कई नामी चेहरे। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsएनसीबी ने सोमवार को मुंबई में दो लोगों को गिरफ्तार किया।इन दोनों से पूछताछ में रिया और उनके भाई से सीधा कनेक्शन पाया गया है।एनसीबी की टीम अभी रिया के खिलाफ और सबूत इकट्टा करना चाहती है।

सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में सोमवार को बड़ी बात का पता चला है। ड्रग ऐंगल सामने आने के बाद से ही रिया और उनके भाई सवालों के घेरे में आ गए थे। वहीं नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो भी इस मामले को काफी गंभीरता से जांच करने में जुट गई है। एनसीबी ने सोमवार को मुंबई में दो लोगों को गिरफ्तार किया। इन दोनों से पूछताछ में रिया और उनके भाई से सीधा कनेक्शन पाया गया है।

एनसीबी की टीम अभी रिया के खिलाफ और सबूत इकट्टा करना चाहती है। ताकि रिया को जमानत न दी जा सके। टाइम्स नाउ के मुताबिक, एनसीबी से जुड़े लोगों का कहना है कि टीम ने जिस आरोपी को गिरफ्तार किया है, उसका रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती से सीधा संबंध है। ऐसे में रिया और उनके भाई को गिरफ्तार किया जा सकता है। 

ड्रग पेडलर के टच में बॉलीवुड के कई नामी चेहरे

गिफ्तार पेडलर्स से पूछताछ के दौरान रिया और उनके भाई के अलावा बॉलीवुड के और कई लोगों के नाम सामने आए हैं। एनसीबी इन नामों का जल्द खुलासा कर सकती है। रिपोर्ट्स के मुताब‍िक, ड्रग पेडलर्स ने बताया है क‍ि बांद्रा, जुहू और लोखंडवाला इलाके में होने वाली बॉलिवुड पार्टीज में ड्रग्‍स ल‍िए जाते हैं। रिया पर भी ड्रग्स का 'इस्तेमाल और डीलिंग' करने का आरोप है। 

रिया से लगातार हो रही है पूछताछ

वहीं सीबीआई भी लगातार रिया से पूछताछ कर रही है। रविवार को सीबीआई के दल ने रिया चक्रवर्ती से करीब नौ घंटे पूछताछ की थी, शनिवार को सात घंटे और शुक्रवार को करीब दस घंटे पूछताछ की थी। शौविक से सीबीआई बृहस्पतिवार से पूछताछ कर रही है। इस मामले में इससे पहले मुंबई पुलिस ने भी रिया से पूछताछ की थी। प्रवर्तन निदेशालय भी धन शोधन के मामले में अभिनेत्री से पूछताछ कर चुका है। 

Web Title: sushant death case Rhea and Showik linked to the drug peddler nabbed by NCB

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे