सुशांत मामला: रिया चक्रवर्ती को जमानत के लिए जाना पड़ सकता है पटना, जानिए क्या है पूरा मामला

By एस पी सिन्हा | Updated: August 21, 2020 20:35 IST2020-08-21T20:35:37+5:302020-08-21T20:35:37+5:30

सुशांत सिंह राजपूत मामले में रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तारी से बचने के पटना में अग्रिम जमानत लेनी पड़ेगी। इसके लिए वह कभी भी कोर्ट में याचिका दाखिल कर सकती हैं। यही नहीं, नियमित जमानत के लिए उन्हें पटना आना पड़ सकता है।

Sushant case: Rhea Chakraborty may have to go to Patna for bail, know what is the whole matter | सुशांत मामला: रिया चक्रवर्ती को जमानत के लिए जाना पड़ सकता है पटना, जानिए क्या है पूरा मामला

सुशांत मामला: रिया चक्रवर्ती को जमानत के लिए जाना पड़ सकता है पटना, जानिए क्या है पूरा मामला

Highlightsबुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले पर सीबीआई जांच पर मुहर लगा दी थी।सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को अपने मुंबई के बांद्रा वेस्ट स्थित फ्लैट में मृत पाए गए थे। 

पटना: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत की गुत्थी सुलझाने में सीबीआई जुट गई है। ऐसे में सीबीआई ने प्राथमिकी की कॉपी पटना सिविल कोर्ट स्थित सीबीआई की विशेष न्यायायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में भेज दिया है। इस मामले में उसने हाल ही में रिया चक्रवर्ती सहित छह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। अब इस मामले में सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया को सीबीआई की गिरफ्तारी से बचने के पटना में अग्रिम जमानत लेनी पड़ेगी। इसके लिए वह कभी भी कोर्ट में याचिका दाखिल कर सकती हैं अथवा नियमित जमानत के लिए उन्हें पटना आना पड़ सकता है।

उल्लेखनीय है कि बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले पर सीबीआई जांच पर मुहर लगा दी थी। इसके साथ बिहार में दायर एफआईआर को भी सुप्रीम कोर्ट ने सही बताया था। सीबीआई जांच पर मुहर लगने के बाद से ही सभी लोग काफी ज्यादा खुश हैं और सभी को अब उम्मीद है कि सीबीआई जल्द से जल्द इस राज से पर्दा उठाएगी और सबको पता चल पाएगा कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत कैसे हुई है? यहां बता दें कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को अपने मुंबई के बांद्रा वेस्ट स्थित फ्लैट में मृत पाए गए थे। 

बताया गया था कि उन्होंने डिप्रेशन में आकर सुसाइड कर लिया था। मगर अब इसपर कई सारे सवाल उठे हैं। बहुत लोग को शक है कि सुशांत की हत्या हुई है। 27 जुलाई को सुशांत के पिता केके सिंह ने पटना के राजीव नगर स्थित थाना में रिया चक्रवर्ती सहित छह लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया था। केस की जांच के लिए मुंबई गई बिहार पुलिस की राह में मुंबई पुलिस ने भरसक रोड़ा अटकाया और महाराष्ट्र सरकार ने कोई सहयोग नहीं किया। सुशांत सिंह की मौत के मामले में बिहार सरकार द्वारा केंद्र से सीबीआई जांच की सिफारिश की गई थी। केंद्र सरकार ने इस सिफारिश के आधार पर सीबीआई जांच को स्‍वीकृति दी। फिर छह अगस्त को सीबीआई ने प्राथमिकी दर्ज की था।

Web Title: Sushant case: Rhea Chakraborty may have to go to Patna for bail, know what is the whole matter

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे