लोकसभा चुनाव: वेस्ट यूपी नहीं पंजाब से बीजेपी सनी देओल को लड़ा सकती है चुनाव, जानिए कौन सी होगी वो खास सीट

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: March 27, 2019 09:33 AM2019-03-27T09:33:51+5:302019-03-27T09:33:51+5:30

लोकसभा चुनाव की सरगर्मी बढ़ती जा रही है, राजनीतिक पार्टियां जनता को लुभाने के लिए बॉलीवुड सितारों को चुनावी अखाड़े में उतारने में जुटी हैं

Sunny Deol expected to join BJP, might contest from Gurdaspur Lok Sabha seat in Punjab | लोकसभा चुनाव: वेस्ट यूपी नहीं पंजाब से बीजेपी सनी देओल को लड़ा सकती है चुनाव, जानिए कौन सी होगी वो खास सीट

लोकसभा चुनाव: वेस्ट यूपी नहीं पंजाब से बीजेपी सनी देओल को लड़ा सकती है चुनाव, जानिए कौन सी होगी वो खास सीट

लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। 7 चरणों में होनें वालों चुनावों का ऐलान 23 मई को हो जाएगा। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी और बाकी सभी पार्टियां जीत के लिए हर एक दम भरती नजर आ रही हैं। बीजेपी अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान धीमें-धीमें कर रही है।

इस बार जिस एक नाम की चर्चा बीजेपी की ओर से सबसे ज्यादा हो रही है वह है अभिनेता सनी देयोल, कहा जा रहा है सनी पंजाब के गुरदासपुर से मैदान में उतर सकते हैं।

 पहले खबरें आई थीं कि बीजेपी सनी को पंजाब के अमृतसर से मैदान में उतार सकती है। लेकिन फिर कयासों पर विराम तब लगा जब खबरें आईं कि वह यूपी वेस्ट से चुनाव लड़ सकते हैं। 

लेकिन अब टाइम्स नाउ की खबर के अनुसार वह पंजाब के गुरदासपुर से चुनाव लड़ सकते हैं। ये सीट बीजेपी के हाथ से जा चुकी है। दिवंगत अभिनेता विनोद खन्ना चार बार यहां से सांसद चुने गए थे। विनोद खन्ना 1999 से 2009 और 2014 से 2017 तक इस सीट से सांसद रहे थे। विनोद के निधन के बाद ये सीट बीजेपी के हाथ से चली गई थी ऐसे में पार्टी सनी से संपर्क में है कि वह यहां से मैदान में उतरे हैं। हालांकि इस पर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है।

अक्षय खन्ना भी रेस में शामिल

गुरदासपुर की सीट बीजेपी के लिए बेहद खास हुआ करती थी। यहां से एक्टर विनोद खन्ना सांसद थे। खबर ये भी है कि उनके बेटे और एक्टर अक्षय खन्ना यहां से चुनाव लड़ सकते हैं।  बीजेपी उन्‍हें विनोद खन्‍ना की ही परंपरागत सीट गुरुदासपुर से उतारने की तैयारी में है। कहा जा रहा है कि अक्षय खन्‍ना गुरदासपुर सीट पर कांग्रेस के पंजाब प्रधान सुनील जाखड़ को चुनौती दे सकते हैं।

Web Title: Sunny Deol expected to join BJP, might contest from Gurdaspur Lok Sabha seat in Punjab