Border 2: सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर 2' की शूटिंग शुरू...
By संदीप दाहिमा | Updated: December 24, 2024 15:55 IST2024-12-24T15:35:55+5:302024-12-24T15:55:01+5:30
Sunny Deol Border 2 Shooting: जेपी दत्ता की 1997 में आई फिल्म ‘बॉर्डर’ के सीक्वल ‘बॉर्डर 2’ का निर्माण शुरू हो गया है। निर्माताओं ने मंगलवार को इसकी घोषणा की। इस फिल्म में अनुभवी अभिनेता सनी देओल दिखाई देंगे और इसका निर्देशन अनुराग सिंह करेंगे।

Border 2: सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर 2' की शूटिंग शुरू...
Sunny Deol Border 2 Shooting: जेपी दत्ता की 1997 में आई फिल्म ‘बॉर्डर’ के सीक्वल ‘बॉर्डर 2’ का निर्माण शुरू हो गया है। निर्माताओं ने मंगलवार को इसकी घोषणा की। इस फिल्म में अनुभवी अभिनेता सनी देओल दिखाई देंगे और इसका निर्देशन अनुराग सिंह करेंगे।
SUNNY DEOL - VARUN DHAWAN - DILJIT DOSANJH - AHAN SHETTY: 'BORDER 2' FILMING BEGINS… 23 JAN 2026 [*REPUBLIC DAY* WEEKEND] RELEASE... #Border2 - #India's biggest war film - commences shoot today [24 Dec 2024].
Starring #SunnyDeol, #VarunDhawan, #DiljitDosanjh and #AhanShetty,… pic.twitter.com/i7UPuGGKv8
फिल्म में वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भी नजर आएंगे। इस फिल्म में दत्ता के साथ टी-सीरीज के भूषण कुमार भी हैं। टी-सीरीज ने ‘इंस्टाग्राम’ पर पोस्ट किया, ‘‘बॉर्डर 2 के की शूटिंग हो रही है... अपने कैलेंडर पर निशान लगा लें: ‘बॉर्डर 2’, 23 जनवरी को सिनेमाघरों में आएगी।’’ निर्माताओं के अनुसार, यह फिल्म ‘देशभक्ति तथा साहस’ की पृष्ठभूमि पर आधारित है। सिंह ने इससे पहले ‘केसरी’, ‘पंजाब 1984’, ‘जट्ट एंड जूलियट’ और ‘दिल बोले हड़िप्पा’ जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है।
Sunny Deol's Border 2 begins filming —#Border2#SunnyDeol#MovieTalkies#VarunDhawan#DiljitDosanjh#AhanShetty
https://t.co/Ee84G6mqnZ
‘बार्डर’ फिल्म जून 1997 को रिलीज हुई थी और इसमें 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध को दर्शाया गया था। बॉक्स आफिस पर जमकर हिट रही इस फिल्म में सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, अक्षय खन्ना, सुदेश बेरी और पुनीत इस्सर भी थे। इसके अलावा फिल्म में सहायक कलाकारों में कुलभूषण खरबंदा, तब्बू, राखी, पूजा भट्ट और शरबानी मुखर्जी की भी अहम भूमिका थी।