क्या श्रीदेवी ने सच में कराई थी लिप सर्जरी, क्या हुआ उसका असर

By खबरीलाल जनार्दन | Updated: February 25, 2018 08:35 IST2018-02-25T07:35:58+5:302018-02-25T08:35:40+5:30

साल के शुरुआत में एक खबर आई थी, जिसपर श्रीदेवी ने नकारात्मक प्रतिक्रिया दी थी। लेकिन तस्वीरें कुछ और ही बयां की थीं। क्या श्रीदेवी ने सच में कराई थी लिप सर्जरी, क्या हुआ उसका असर

Sridevi's lip plastic surgery, is it goes horribly wrong? | क्या श्रीदेवी ने सच में कराई थी लिप सर्जरी, क्या हुआ उसका असर

sridevi lip surgery

Highlightsसाल के शुरुआत में श्रीदेवी के 54 साल की उम्र में प्लास्टिक सर्जरी कराने की आई थी खबरेंअनुराग बसू के घर सरस्वती पूजा में शामिल होने के बाद उड़ी थीं खबरें, श्रीदेवी ने किया था इनकारतेलगू अभिनेत्री आरती अग्रवाल की लिपोसक्‍शन सर्जरी के कारण हुई थी मौत

इस साल जनवरी में एक खबर आई कि 54 साल की उम्र में श्रीदेवी ने अपने होठों पर प्लास्टिक सर्जरी करा ली है। इस खुलासा जब वह साल के शुरुआत में जब श्रीदेवी डायरेक्टर अनुराग बासु के घर सरस्वती पूजा में शामिल होने पहुंची तब उनके चेहरे में काफी बदलाव देखने को मिला। उस दौरान श्रीदेवी की होठ कुछ ज्यादा ही फूले दिख रहे थे, जिससे उनकी चेहरे की खूबसूरती बिगड़ रही थी। इसके बाद जमकर खबरें बनीं। इस पर श्रीदेवी ने खुलकर बोला भी।

लिप सर्जरी की खबरों को इनकार करते हुए श्रीदेवी ने कहा है- 'मैंने ऐसी कोई सर्जरी नहीं कराई है। मैं एक हेल्दी लाइफ जीती हूं, पावर योगा करती हूं, टेनिस खेलती हूं और संतुलित डाइट लेती हूं।'

इसे भी पढ़ेंः जिंदगी के आखिरी दिनों में श्रीदेवी ने जाहिर की थी ये चाहत, जो अधूरी रह गई

बात ब्रेस्ट सर्जरी की हो या लिप सर्जरी बॉलीवुड अभिनेत्रियों अपनी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए ये सब कराने से पीछे नहीं हटती हैं। सर्जरी की मदद से कुछ हीरोइन अपना मनचाहा लुक पा लेती हैं। जबकि कुछ की खूबसूरती बिगड़ जाती है। वाणी कपूर, अनुष्का शर्मा, कैटरीना कैफ, ईशा गुप्ता से लेकर एंजलीना जोली तक इसके लिए बहुत चर्चा में रहीं।

लेकिन इसमें सबसे बुरी घटना तेलगू अभिनेत्री आरती अग्रवाल के साथ घटी थी। अमेरिका के एक निजी अस्‍पताल में महज 31 साल की आरती अग्रवाल का निधन हो गया था। उन्होंने मोटापा हटाने के लिए लिपोसक्‍शन सर्जरी कराई थी।

English summary :
Sridevi Lips Plastic Surgery: Sridevi pictures going viral that shows her lip surgery going terribly wrong. See Sridevi pictures at Anurag Basu's Saraswati Pooja. Sridevi denied for Lip Surgery but Lips Don't Lie.


Web Title: Sridevi's lip plastic surgery, is it goes horribly wrong?

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे