Pulwama Attack: सोनू सूद ने उठाया सराहनीय कदम, शहीद की फैमिली को लगाया गले-5 साल के बेटे का उठाएंगे खर्च

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: March 18, 2019 08:55 AM2019-03-18T08:55:24+5:302019-03-18T08:55:24+5:30

सोनू सूद हाल ही में पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जैमल सिंह के घरवालों से मिलने पहुंचे थे

sonu sood meets pulwama attack martyr jaswant singh family and paying his son education expenses | Pulwama Attack: सोनू सूद ने उठाया सराहनीय कदम, शहीद की फैमिली को लगाया गले-5 साल के बेटे का उठाएंगे खर्च

Pulwama Attack: सोनू सूद ने उठाया सराहनीय कदम, शहीद की फैमिली को लगाया गले-5 साल के बेटे का उठाएंगे खर्च

सोनू सूद हाल ही में पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जैमल सिंह के घरवालों से मिलने पहुंचे थे. उन्होंने न सिर्फ जैमल के माता-पिता, पत्नी और बेटे सहित बाकी परिवारवालों के साथ वक्त बिताया बल्कि उनके लिए आर्थिक मदद की अपील भी की. सोनू ने सोशल मीडिया पर लिखा, ''पुलवामा हमले में शहीद हुए जैमल सिंह का परिवार पंजाब में रहता है.

शादी के 16 साल बाद जैमल को पिता बनने की खुशी नसीब हुई, लेकिन वह इन सबको छोड़कर जा चुके हैं. प्लीज उनके परिवार की मदद के लिए आगे आएं.'' सोनू ने जैमल के परिवार की आर्थिक मदद करने के लिए बैंक अकाउंट का नंबर भी शेयर किया है. सोनू ने शहीद के बेटे की पढ़ाई का खर्च उठाने का फैसला किया है.



 

इसी मुलाकात के दौरान उन्होंने गांव के गरीब लोगों को लगभग 100 साइकिलें भी दान कीं. पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले में मोगा जिले के गांव गलोटी के रहने वाले जैमल सिंह शहीद हो गए थे.

जैमल सिंह महज 19 साल की उम्र में सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे. जैमल की शादी के करीब 16 साल बाद उनके घर एक बेटे ने जन्म लिया था जो कि अभी सिर्फ पांच साल का है.

Web Title: sonu sood meets pulwama attack martyr jaswant singh family and paying his son education expenses

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे