मजदूरों की मदद के लिए सोनाक्षी सिन्हा आईं आगे, नीलाम करेंगी अपनी ये पसंदीदा चीज

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: May 16, 2020 11:38 AM2020-05-16T11:38:19+5:302020-05-16T11:38:19+5:30

सोनाक्षी ने अपने वीडियो में हार्ड वर्क दिखाया है।वीडियो में सोनाक्षी कह रही हैं, “अगर हम दूसरों के काम नहीं आ सकते तो हम क्या अच्छे हैं। मेरी कला मेरे लिए सुरक्षित जगह है।

sonakshi sinha auctions her artwork to provide ration | मजदूरों की मदद के लिए सोनाक्षी सिन्हा आईं आगे, नीलाम करेंगी अपनी ये पसंदीदा चीज

मजदूरों की मदद के लिए सोनाक्षी सिन्हा आईं आगे (फाइल फोटो)

Highlightsकोरोना संकट से इस वक्त देश जूझ रहा है। मजदूरों की मदद हर कई करने की कोशिश कर रहा है

कोरोना संकट से इस वक्त देश जूझ रहा है। ऐसे मजदूरों की मदद हर कई करने की कोशिश कर रहा है। खासतौर पर सेलेब्स मजदूरों की खासा मदद कर रह हैं।  ऐसे में अब एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी और एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा आगे आई हैं। सोनाक्षी सिन्हा भी अब मजदूरों की मदद खास स्टाइल में करने जा रही है। सिन्हा ने ट्विटर पर एक वीडयो शेयर कर खुद इसकी जानकारी दी है।

इस वीडियो में सोनाक्षी ने अपना आर्ट वर्क दिखाते हुए कहा है कि “अगर हम दूसरों के काम नहीं आ सकते, तो हम क्या अच्छे हैं.” उन्होंने कहा है कि मजदूरों की मदद के लिए वह अपने ‘आर्ट वर्क’ जिसमें पेंटिंग, स्केच और डिजिटल प्रिंटस हैं को नीलाम करेंगी।

अभिनेत्री सोनाक्षी ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए ‘अच्छाई के लिए नीलामी (बोली)’ के शीर्षक से ट्वीट करते हुए लिखा, “मैंने ‘फ्रैंकाइंड ऑफिसियल’ से एक टीम बनाई है जो मेरी कला को नीलाम करने और दिहाड़ी श्रमिकों को राशन किट देने के लिए धन जुटाने में मेरी मदद करेगी। हर किसी के लिए इसमें कुछ है -डिजिटल प्रिंट, स्केच और बड़े कैनवास पेंटिंग। सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले की जीत!।


सोनाक्षी ने अपने वीडियो में हार्ड वर्क दिखाया है।वीडियो में सोनाक्षी कह रही हैं, “अगर हम दूसरों के काम नहीं आ सकते तो हम क्या अच्छे हैं। मेरी कला मेरे लिए सुरक्षित जगह है। ये मुझे अपने विचारों को चैनेलाइज करने में मदद करती है और मुझे खुशी देती है।

सोनाक्षी आगे कहती हैं, “आर्ट मेरे लिए शांति और राहत की भावना लाता है और राहत वो है जो मैं उन लोगों के लिए लाना चाहती हूं, जिनके लिए ये लॉकडाउन एक बुरा सपने की तरह है। जिन लोगों के पास कोई इनकम नहीं है और इसलिए खुद का और अपने परिवार पेट भरने में असमर्थ हैं। ये हैं दिहाड़ी मजदूर, मैंने कैनवास और स्केच को नीलाम करने का फैसला किया है, इन्हें मैंने अपने पूरे दिल से बनाया है। नीलामी से मिलने वाले पैसे से दिहाड़ी मजदूर को राशन उपलब्ध कराया जाएगा।

Web Title: sonakshi sinha auctions her artwork to provide ration

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे