सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस - वो 7 बातें जो सुसाइड पर खड़ा करती हैं बहुत बड़ा सवाल

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: July 30, 2020 09:57 IST2020-07-30T08:50:34+5:302020-07-30T09:57:46+5:30

सुशांत के पिता के द्वारा करवाई गई एफआईआर के बाद से सुशांत की सुसाइड पर भी लोग अब पूरी तरह से सीबीआई जांच ही चाहते हैं।लेकिन महाराष्ट्र सरकार इसके पक्ष में नहीं है

shocking loopholes in sushant singh rajput suicide investigation | सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस - वो 7 बातें जो सुसाइड पर खड़ा करती हैं बहुत बड़ा सवाल

सुुशांत केस में बड़े सवाल (फाइल फोटो)

Highlightsएक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को एक महीने से ज्यादा का वक्त हो गया है।सुशांत ने 14 जून को अपने घर पर सुसाइड कर ली थी।

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को एक महीने से ज्यादा का वक्त हो गया है। सुशांत ने 14 जून को अपने घर पर सुसाइड कर ली थी। जिसके बाद से मुंबई पुलिस इस मामले  की जांच कर रही है और 35 से ज्यादा लोगों से पूछताछ हो चुकी है। अब इस मामले में एक नया मोड़ आ गया है।सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने पटना के राजीवनगर के थाने में अभिनेत्री और सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवती के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है। परिवार की तरफ से आरोप लगाया गया है कि मुंबई पुिस सबूत मिटा रही है और आरोपियों  को बचा रही है।

वहीं सुशांत के पिता के द्वारा करवाई गई एफआईआर के बाद से  सुशांत की सुसाइड पर भी लोग अब पूरी तरह से सीबीआई जांच ही चाहते हैं।लेकिन महाराष्ट्र सरकार इसके पक्ष में नहीं  है। ऐसे में पूरे मामले में मुंबई पुलिस के रोल पर काफी सवाल खड़े हो रहे हैं और रिपब्लिक टीवी ने कुछ इस केस में कुछ बड़े सवाल एकदम साफ खड़े किए हैं -

-सुशांत ने आखिरी बार अपने दोस्त महेश को फोन किया था लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया, ये भी एक बड़ सवाल है

-सबसे अहम सवाल जो कई बार किया जा चुका है वो है बेड से सीलिंग की दूरी जो कि सुशांत की हाइट से केवल एक इंच ज़्यादा है। लेकिन पुलिस का कहना है कि बेड और सीलिंग की ऊंचाई और सुशांत की हाईट में भले ही ज़्यादा अंतर नहीं था लेकिन पंखा बीचों बीच नहीं था। सुशांत फंदा बनाकर बेड के किनारे झूल गए। लेकिन इस बात पर फिलहाल किसी को विश्वास नहीं हो पा रहा है।

-मुंबई पुलिस ने जब 8 घंटे रिया से पूछताछ की थो को भी कहीं15 करोड़  रुपये की बात सामने क्यों नहीं आई थी।

-वहीं,  सुशांत के गले पर मिले निशाना कई तरह के गंभीर सवाल उठा रहे हैं, लेकिन मुंबई पुलिस ने 15 मिनट में ही इसको सुसाइड केस बता दिया

-हाल ही में एक वीडियो लीक हुआ है जो सुशांत के कमरे में पुलिस के पहुंचने के बाद का है। इस वीडियो में सुशांत का शरीर बेड पर चादर से ढंका हुआ है और पुलिस ये कहते हुए दिख रही है कि अगर ये वीडियो लीक हुआ तो इंवेस्टिगेशन चौपट हो जाएगा। अब इस वीडियो पर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं।

-सवाल ये है कि सुशांत के घर के पास लीलावती अस्पताल है लेकिन फिर भी उनको कपूर अस्पताल क्यों और किस लिए लेकर जाता गया

- अंकिता ने कहा है कि मुंबई पुलिस को उन्होंने अपना बयान दिया था लेकिन पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया अब अंकिता ने सुशांत के साथ का स्क्रीनशॉर्ट बिहार पुलिस को सौंप दिया है।

Web Title: shocking loopholes in sushant singh rajput suicide investigation

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे