बॉलीवुड से शिवसेना का है गहरा कनेक्शन, जानिए किन सेलेब्स की मदद कर चुके हैं बाला साहेब ठाकरे

By ज्ञानेश चौहान | Published: November 30, 2019 06:01 PM2019-11-30T18:01:47+5:302019-11-30T18:01:47+5:30

डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा बाला साहब ठाकरे की पर्सनेलिटी से इतने इंस्पायर्ड थे, कि उन्होंने बाला साहेब ठाकरे की लाइफ पर फिल्म सरकार बनाई थी फिल्म सरकार में सुभाष नागरे के कैरेक्टर काफी हद तक बाल ठाकरे से मिलता-जुलता था.

Shiv Sena has a connection with Bollywood, know which celebs Bala Saheb Thackeray has helped | बॉलीवुड से शिवसेना का है गहरा कनेक्शन, जानिए किन सेलेब्स की मदद कर चुके हैं बाला साहेब ठाकरे

बॉलीवुड से शिवसेना का है गहरा कनेक्शन, जानिए किन सेलेब्स की मदद कर चुके हैं बाला साहेब ठाकरे

लम्बी कवायत के बाद आखिरकार महाराष्ट्र में शिवसेना और बीजेपी की सरकार बन चुकी है. शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. ऐसे में बॉलीवुड इंडस्ट्री से शिव सेना का गहरा नाता रहा है. शिवसेना सुप्रीमो बाला साहेब ठाकरे के कई बॉलीवुड सेलेब्स के साथ अच्छे रिलेशंस रहे हैं और साथ ही कई मौकों पर उन्होंने बॉलीवुड सितारों की मदद भी की है। इस आर्टिकल में हम आपको बता रहे हैं शिव सेना का बॉलीवुड कनेक्शन...

साल 1983 में रिलीज हुई फिल्म कुली में जब बुरी तरह से अमिताभ बच्चन घायल हुए थे तब हॉस्पिटल में बाला साहेब ठाकरे भी बिग बी से मिलने गए थे. उन्होंने अपने एक कार्टून में यमराज की हार लिखी भी थी. इतना ही नहीं बाला साहब ठाकरे जाया बच्चन को अपनी बहु मानते थे.

बॉलीवुड के किंग खान खान भी बाला साहेब ठाकरे के साथ पर्सनल रिलेशनशिप शेयर करते थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ बाला साहेब ठाकरे बीयर और सिगार के शौकीन थे. अक्सर उनके  घर की छत पर बॉलीवुड स्टार्स दिलीप कुमार, देव आनंद और राजेश खन्ना का आना जाना लगा रहता था. दिलीप कुमार और बाला साहेब की काफी अच्छी दोस्ती थी और ठाकरे ने दिलीप की एक फिल्म को रिलीज कराने में मदद की थी, जिसके खिलाफ कई प्रदर्शन हुए थे.

लीजेंडरी सिंगर लता मंगेशकर लता मंगेशकर, बाला साहेब ठाकरे को अपने पिता समान मानती थीं। यहां तक की लता दीदी ने बाला साहेब की तबीयत खराब होने के चलते अपनी म्यूजिक कंपनी का फंक्शन भी कैंसिल कर दिया कर दिया था. बाला साहेब के निधन पर लता मंगेश्कर ने कहा था कि महाराष्ट्र आज अनाथ हो गया है.

ठाकरे परिवार ने सुनील दत्त के परिवार की भी बहुत मदद की है। 1993 मुंबई बम ब्लास्ट में जब  संजय दत्त का नाम भी सामने आया था, तब सुनील दत्त ने बाला साहब ठाकरे से अपने बेटे के लिए मदद मांगी थी.

डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा बाला साहब ठाकरे की पर्सनेलिटी से इतने इंस्पायर्ड थे, कि उन्होंने बाला साहेब ठाकरे की लाइफ पर फिल्म सरकार बनाई थी फिल्म सरकार में सुभाष नागरे के कैरेक्टर काफी हद तक बाल ठाकरे से मिलता-जुलता था.

इस फिल्म में सुभाष नागरे का किरदार अमिताभ बच्चन ने निभाया था. हालांकि फिल्म को लेकर काफी विवाद भी हुआ था. सुपरस्टार रजनीकांत के साथ भी बाला साहब के रिश्ते काफी मज़बूत थे. इसके अलावा बाला सबह ठाकरे के और भी बॉलीवुड सितारों से संबंद अच्छे थे। कई सितारों का  उनके घर मातोश्री में आना जाना लगा रहता था.

Web Title: Shiv Sena has a connection with Bollywood, know which celebs Bala Saheb Thackeray has helped

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे