सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर शेखर सुमन का बड़ा बयान, कहा- अगर की आत्महत्या तो जरूर लिखा होता सुसाइड नोट

By मनाली रस्तोगी | Published: June 23, 2020 07:19 PM2020-06-23T19:19:22+5:302020-06-23T19:20:08+5:30

एक्टर शेखर सुमन (Shekhar Suman) सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के आत्महत्या मामले को लेकर लगातार ट्वीट कर रहे हैं। इस बीच उन्होंने एक चौंकाने वाला ट्वीट किया है।

Shekhar Suman speaks on Sushant Singh Rajput’s death case, says would have left a suicide note | सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर शेखर सुमन का बड़ा बयान, कहा- अगर की आत्महत्या तो जरूर लिखा होता सुसाइड नोट

सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर शेखर सुमन का बड़ा बयान, कहा- अगर की आत्महत्या तो जरूर लिखा होता सुसाइड नोट

Highlightsसुशांत सिंह राजपूत को लेकर लगातार ट्वीट कर रहे शेखर सुमनमनोज तिवारी ने की सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में सीबीआई जांच की मांग

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के आत्महत्या मामले में एक्टर शेखर सुमन (Shekhar Suman) लगातार ट्वीट कर रहे हैं। ऐसे में उन्होंने अपने हालिया ट्वीट में सुशांत के निधन को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। 

लगातार ट्वीट कर रहे शेखर

(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

शेखर ने ट्वीट कर लिखा, 'अगर सुशांत सिंह जैसे दृढ़ इच्छाशक्ति और बुद्धिमान व्यक्ति ने आत्महत्या की है तो उसने सुसाइड नोट जरूर लिखा होता। बाकी और लोगों की तरह मेरा दिल भी यही कहता है कि जो आंखों से देखा गया, ये इससे ज्यादा है।' बता दें ये पहला मौका नहीं है जब शेखर सुमन सुशांत को लेकर ट्वीट कर रहे हों।

शेखर ने सुशांत को लेकर कई ट्वीट किए हैं। इसमें से एक ट्वीट में शेखर दिवंगत अभिनेता को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा था, 'फिल्म इंडस्ट्री के सारे शेर बनने वाले कायर सुशांत के चाहनेवालों के कहर से चूहे बनकर बिल में घुस गए हैं। मुखौटे गिर गए हैं। पाखंडी लोगों का पर्दाफाश हो चुका है। जब तक दोषियों को सजा नहीं मिलती बिहार और भारत चुप नहीं बैठने वाला। बिहार जिंदाबाद।'

मालूम हो, सुशांत को इंसाफ दिलाने के लिए कई सेलेब्स आगे आ चुके हैं। भाजपा सांसद और भोजपुरी सुपरस्टार मनोज तिवारी भी इनमें से एक हैं। उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या मामले में सोमवार को सीबीआई जांच की मांग की। तिवारी ने कहा कि छोटे शहरों से आने वालों को हिंदी फिल्म उद्योग में हमेशा भेदभाव का सामना करना पड़ता है।  

मनोज तिवारी ने की सीबीआई जांच की मांग

तिवारी ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा, 'मैं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से आग्रह करता हूं कि सीबीआई जांच की अनुशंसा करें। उन परिस्थितियों की जांच की जानी चाहिए जिनके कारण युवा अभिनेता को आत्महत्या करनी पड़ी।' उन्होंने आगे कहा, 'मैं अभी किसी का नाम नहीं लूंगा। मैं चाहता हूं कि सही तरीके से जांच होने पर जवाबदेही तय की जाए। हालांकि यह कोई छिपी हुई बात नहीं है कि हमारे जैसे लोग जिनकी जड़े छोटे शहरों में हैं, उन्हें बॉलीवुड में भेदभाव का सामना करना पड़ता है और हमारी सफलता की पीठ पीछे बुराई ही होती है।'

(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: Shekhar Suman speaks on Sushant Singh Rajput’s death case, says would have left a suicide note

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे