सुशांत के निधन के एक महीना पूरा होने पर शेखर सुमन ने फिर उठाई CBI जांच की मांग, कहा- आप सब उसे न्याय दिलाएं

By अमित कुमार | Updated: July 15, 2020 13:48 IST2020-07-15T07:08:45+5:302020-07-15T13:48:53+5:30

सुशांत सिंह राजपूत को गुजरे हुए एक महीने से ज्यादा समय हो चुका है। लेकिन अब तक उनके आत्महत्या करने के पीछे की वजह सामने नहीं आ पाई है।

Shekhar Suman remembers Sushant Singh Rajput: He came here in this world to explore and conquer | सुशांत के निधन के एक महीना पूरा होने पर शेखर सुमन ने फिर उठाई CBI जांच की मांग, कहा- आप सब उसे न्याय दिलाएं

शेखर सुमन ने सुशांत को लेकर किए कई ट्वीट। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlights शेखर सुमन ने कहा- सुशांत के लिए आगे बढ़ें, आवाज उठाएं। यूं डर के ना बैठें, उसे न्याय दिलाएं।इससे पहले भी सुशांत को लेकर शेखर सुमन अक्सर अपनी बात रखते रहे हैं।

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के एक महीने बीत जाने पर अभिनेता शेखर सुमन ने एक बार फिर फिल्म इंडस्ट्री पर निशाना साधते हुए लोगों की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने ट्वीट किया, ''फिल्म इंडस्ट्री के लोग चुप क्यों हैं, ये जो नि:शब्द बैठे हैं, ये सब कौन हैं? सिर्फ इसलिए कि जो चला गया वो आपका सगा नहीं था आपका भाई या बेटा नहीं था। 

सुशांत के लिए आगे बढ़ें, आवाज उठाएं। यूं डर के ना बैठें, उसे न्याय दिलाएं।'' दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, ''हमारा फोकस केवल सुशांत है। कोई भी खबर या मुद्दा हमें रास्ते से नहीं भटका सकता है। हमारी मेहनत सुशांत को न्याय दिलाएगी और इस मामले की सीबीआई जांच होगी।'' इससे पहले भी सुशांत को लेकर शेखर सुमन अक्सर अपनी बात रखते रहे हैं। 

शेखर ने सुशांत को लेकर किए कई ट्वीट 

शेखर ने ट्वीट कर लिखा था, 'अगर सुशांत सिंह जैसे दृढ़ इच्छाशक्ति और बुद्धिमान व्यक्ति ने आत्महत्या की है तो उसने सुसाइड नोट जरूर लिखा होता। बाकी और लोगों की तरह मेरा दिल भी यही कहता है कि जो आंखों से देखा गया, ये इससे ज्यादा है।' शेखर ने सुशांत को लेकर कई ट्वीट किए हैं। 

जब तक दोषियों को सजा नहीं मिलती भारत चुप नहीं बैठने वाला

इसमें से एक ट्वीट में शेखर दिवंगत अभिनेता को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा था, 'फिल्म इंडस्ट्री के सारे शेर बनने वाले कायर सुशांत के चाहनेवालों के कहर से चूहे बनकर बिल में घुस गए हैं। मुखौटे गिर गए हैं। पाखंडी लोगों का पर्दाफाश हो चुका है। जब तक दोषियों को सजा नहीं मिलती बिहार और भारत चुप नहीं बैठने वाला। बिहार जिंदाबाद।'

English summary :
Sushant Singh Rajput after a month the death, actor Shekhar Suman has once again questioned the silence of the people, targeting the film industry. He tweeted, "Why are the people of the film industry silent, who are they sitting silently, who are they all?" Just because what was left wasn't your brother, your brother or son was not.


Web Title: Shekhar Suman remembers Sushant Singh Rajput: He came here in this world to explore and conquer

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे