अंजलि के परिवार की मदद के लिए सामने आए शाहरुख खान, अज्ञात राशि की मदद कर किंग खान ऐसे बने परिवार का सहारा

By आजाद खान | Published: January 7, 2023 11:45 PM2023-01-07T23:45:49+5:302023-01-07T23:55:19+5:30

आपको बता दें कि शाहरूख खान की आने वाली फिल्म का नाम पठान है जो इसी महीने 25 जनवरी को रिलीज होगी। यह फिल्म रिलीज होने से पहले ही विवादों में घिर गई है।

Shahrukh Khan came forward to help Anjali's family King Khan became the support family by helping unknown amount | अंजलि के परिवार की मदद के लिए सामने आए शाहरुख खान, अज्ञात राशि की मदद कर किंग खान ऐसे बने परिवार का सहारा

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsअंजलि एक्सीडेंट केस में परिवार की मदद के लिए अभिनेता शाहरुख खान सामने आए है। सूत्रों के अनुसार, उनकी एक एनजीओ ने परिवार को अज्ञात राशि की मदद की है। सूत्रों के मुताबिक, इस मदद की राशि को खास तौर पर मृत अंजलि सिंह की मां की मदद के लिए दिया गया है।

नई दिल्ली: शाहरुख खान की एनजीओ मीर फाउंडेशन ने कंझावला में हुए दर्दनाक हादसे में जान गवाने वाली अंजलि सिंह के घर वालों को आर्थिक मदद की है। सूत्रों के अनुसार, इसके लिए एनजीओ ने अज्ञात राशि की मदद की है। 

आपको बता दें कि नए साल के मौके पर दिल्ली के सुल्तानपुरी से कंझावला के बीच हुए एक हादसे में मृत अंजलि सिंह की जान चली गई है। बताया जा रहा है कि वह परिवार में एकेली ऐसी सदस्य थी जो पूरे घर को चलाती थी। 

क्या है पूरा मामला

आपको बता दें कि ई-टाइम्स के सूत्र ने खुलासा किया है कि "शाहरुख खान के मीर फाउंडेशन ने अंजलि सिंह के परिवार को अज्ञात राशि दान की है। अंजलि परिवार की एकमात्र कमाने वाली थी जिसमें उनकी मां और भाई-बहन शामिल हैं।"

सूत्रों की माने तो एनजीओ ने यह राशि मृत अंजलि सिंह के भाई-बहनों को राहत देने और खास तौर पर उसकी मां के स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के लिए दी है। ऐसे में यह खुलासा नहीं हुआ है कि मीर फाउंडेशन ने कुल कितने रूपए की मदद की है, लेकिन एक्टर के इस पहल पर उनकी जमकर तारीफ हो रही है। 

इससे पहले भी मीर फाउंडेशन कर चुका है जरूरतमंदों की मदद

यह पहली बार नहीं है कि मीर फाउंडेशन ने किसी जरूरतमंद की मदद की है। इससे पहले भी मीर फाउंडेशन ने कई लोगों की मदद की है। यह एनजीओ जमीनी स्तर पर काम करती है और यह महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए हमेशा से आगे आती रहती है। 

यह फाउंडेशन शाहरूख खान के पिता मीर ताज मोहम्मद खान के नाम पर बनी है जो इसी तरीके से कमजोर लोगों की मदद करती है। गौरतलब है कि शाहरूख खान की आने वाली फिल्म का नाम पठान है जो इसी महीने 25 जनवरी को रिलीज होगी। यह फिल्म रिलीज होने से पहले ही विवादों में घिर गई है। 

Web Title: Shahrukh Khan came forward to help Anjali's family King Khan became the support family by helping unknown amount

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे