शाहरुख खान 2024 में सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले भारतीय अभिनेता बने, जानिए किसको-किसको छोड़ा पीछे

By मनाली रस्तोगी | Published: September 5, 2024 11:54 AM2024-09-05T11:54:04+5:302024-09-05T12:20:30+5:30

शाहरुख खान को सलमान खान और अमिताभ बच्चन जैसे कई बड़े अभिनेता फॉलो करते हैं। आइए जानते हैं वित्त वर्ष 2024 में सबसे ज्यादा टैक्स चुकाने वाले भारत के टॉप 10 सेलिब्रिटीज की लिस्ट।

Shah Rukh Khan becomes highest tax-paying Indian actor of 2024 | शाहरुख खान 2024 में सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले भारतीय अभिनेता बने, जानिए किसको-किसको छोड़ा पीछे

शाहरुख खान 2024 में सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले भारतीय अभिनेता बने, जानिए किसको-किसको छोड़ा पीछे

Highlightsविराट कोहली भारत में सबसे ज्यादा टैक्स चुकाने वाले एथलीट बन गए हैं। कोहली ने 2024 के वित्तीय वर्ष में 66 करोड़ रुपये का भुगतान किया।बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान 2024 में सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले अभिनेता बन गए हैं।

मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान 2024 में सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले अभिनेता बन गए हैं। फॉर्च्यून इंडिया के मुताबिक, वित्त वर्ष 2024 में 95 करोड़ रुपये का भुगतान करके अभिनेता इस सूची में शीर्ष पर हैं। वहीं, विराट कोहली भारत में सबसे ज्यादा टैक्स चुकाने वाले एथलीट बन गए हैं। 

कोहली ने 2024 के वित्तीय वर्ष में 66 करोड़ रुपये का भुगतान किया। शाहरुख खान को सलमान खान और अमिताभ बच्चन जैसे कई बड़े अभिनेता फॉलो करते हैं। आइए जानते हैं वित्त वर्ष 2024 में सबसे ज्यादा टैक्स चुकाने वाले भारत के टॉप 10 सेलिब्रिटीज की लिस्ट।

शाहरुख खान

विश्व बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ से अधिक की कमाई के साथ तीन बैक हिट देने के बाद शाहरुख खान को इस सूची में शीर्ष पर होना था। अभिनेता ने 2024 में 95 करोड़ रुपये की भारी कर राशि का भुगतान किया। हाल ही में हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024 जारी की गई और सूची के अनुसार, शाहरुख की कुल संपत्ति 7300 करोड़ रुपये है।

थलापति विजय

शाहरुख खान के बाद दूसरे नंबर पर साउथ स्टार थलापति विजय हैं। उन्होंने इस साल 80 करोड़ रुपये का टैक्स चुकाया।

सलमान खान

तीसरे स्थान पर हैं दबंग अभिनेता सलमान खान। उन्होंने 75 करोड़ रुपये का टैक्स चुकाया। 

अमिताभ बच्चन

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने 71 करोड़ रुपये का टैक्स भरा है और वह इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। उन्होंने कल्कि 2898 ईस्वी के रूप में 2024 की सबसे बड़ी हिट दी। 

विराट कोहली

भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली पांचवें स्थान पर हैं। उन्होंने 66 करोड़ रुपये का टैक्स चुकाया। इसके साथ ही वह 2024 में भारत में सबसे ज्यादा टैक्स चुकाने वाले एथलीट भी बन गए हैं।

सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले टॉप 10 सेलेब्स में कौन-कौन हैं शामिल?

अजय देवगन ने जहां 42 करोड़ रुपये का टैक्स चुकाया, वहीं रणबीर कपूर ने 36 करोड़ रुपये का टैक्स चुकाया। इस साल अजय देवगन ने दो फिल्में दी, शैतान (सुपरहिट) और मैदान (फ्लॉप)। दूसरी ओर, रणबीर कपूर आखिरी बार 2023 के आखिरी चरण में एनिमल के रूप में दिखाई दिए थे। वह अगली बार 2025 में एसएलबी की अगली फिल्म में दिखाई देंगे। 

हालांकि, एमएस धोनी 38 करोड़ रुपये के टैक्स भुगतान के साथ सातवें स्थान पर हैं। नौवें और दसवें स्थान पर फाइटर अभिनेता ऋतिक रोशन और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने 28 करोड़ रुपये का टैक्स चुकाया है।

Web Title: Shah Rukh Khan becomes highest tax-paying Indian actor of 2024

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे